भीड़ से तौबा, ऑनलाइन 'ओके'
2.5
लाख उपभोक्ता हैं शहर में, साढ़े चार लाख ग्रामीण क्षेत्रों में 05 लाख यूनिट के लगभग रोज हो रही है बिजली की खपत 08 से नौ करोड़ रुपये बिल जमा होते हैं रोज 40 फीसद से ज्यादा बिजली की खपत बढ़ी है शहर में 42 प्रतिशत उपभोक्ता ही ऑनलाइन प्रक्रिया का कर रहे इस्तेमाल 1912 टोल फ्री नंबर पर करें कॉल बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपकेंद्र पर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं से ऑनलाइन पेमेंट व रजिस्ट्रेशन कराने की अपील PRAYAGRAJ:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिजली विभाग सतर्क हो गया है। रविवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपकेंद्रों पर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं से ऑनलाइन पेमेंट व रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के नंबर पर फोन कर यूपीपीसीएल की वेबसाइट के बारे में जानकारी दी। एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि उपभोक्ता घर से ही पेटीएम, भीम यूपीआइ, फोन-पे, गूगल-पे, माई-पे, अमेजॉन पर बिल जमा कर सकते हैं। जन सुविधा केंद्रों पर भी बिल जमा कराया जा सकता है। बिल जमा करने में दिक्कत हो तो टोल फ्री नंबर 1912 पर बात कर सकते हैं। शिकायत का विभाग समाधान करेगा।
इस तरह घर बैठे जमा करें बिलबिजली विभाग के कानपुर रोड एसडीओ आलोक सिंह यादव ने बताया कि यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन में जाएं। इसके बाद बिल पेमेंट (अर्बन या रुरल) पर क्लिक करें। फिर इंस्टा बिल पेमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब निर्धारित कॉलम में अकांउट नंबर लिखें और फिर व्यू ऑप्शन पर क्लिक करके बिल जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही उपभोक्ता 15 अप्रैल तक ओटीएस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेश करा सकता है। बस उपभोक्ता को लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाना होगा।
उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली बिल जमा करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करें। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भीड़ में आने से बचें। अविनाश पटेल, अधिशाषी अभियन्ता फाफामऊ खंड