तालाब में तब्दील हुई सड़कें, गलियों में भरा नालों का पानी

सिविल लाइंस की वीआइपी सड़कों पर भी भरा पानी, पेड़ गिरे, तार टूट

मानसून की बारिश का आगाज हो चुका है। शुक्रवार को फिर से बदरा झूमकर बरसे। आमसान में बादल और फिर बरसात के चलते पब्लिक को उमस और गर्मी से तो राहत मिल गयी लेकिन सड़कों से लेकर गलियों तक में हुई वाटर लागिंग ने मुसीबत खड़ी कर दी। बारिश के चलते पेड़ गिरे तो सार में बिजली सप्लाई का तार भी जमीन पर ले आये। इससे रास्ता भी ब्लाक हुआ और बिजली भी गुल हो गयी। दिन भर लोग पानी से जूझते हुए नजर आए।

जलभराव के चलते लगा रहा जाम

बारिश के चलते निरंजन डाट पुल के नीचे लगभग ढाई-तीन फीट तक पानी भर गया। इससे जानसेनगंज और सिविल लाइंस साइड (दोनों तरफ) लंबा जाम लग गया। जाम में फंसने पर तमाम लोगों ने रामबाग अथवा पानी की टंकी फ्लाईओवर की तरफ से अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश की तो इन रास्तों पर भी जाम लग गया। नाले ओवरफ्लो होने से मेडिकल कॉलेज चौराहा और पोलो ग्राउंड के सामने भी जबर्दस्त जलभराव था। मुट्ठीगंज में रामभवन चौराहा, कटघर चौराहा, बलुआघाट चौराहा, मीरापुर सब्जी मंडी, सेंवई मंडी, स्टेशन रोड चौराहा, नूरुल्ला रोड पर जलभराव होने से लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हुई। तेलियरगंज में चिन्मय मिशन से मेंहदौरी नाला ओवरफ्लो होने से गैस गोदाम पुलिया, मेंहदौरी मोड़ और चिन्मय मिशन के सामने जलभराव हो गया। इसकी वजह से कई जगह लोगों के दो पहिया वाहन भी बंद हो गए।

घरों में भरा पानी निकालने में जुटे रहे

सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम का कहना है कि निगम अफसरों से कई बार शिकायत के बावजूद नाले की सफाई नहीं हुई। नाला ओवरफ्लो होने से घरों में भी पानी घुस गया, जिससे घर-गृहस्थी के सामान भी भीग गए। जार्जटाउन में अमरनाथ झा मार्ग, टैगोर टाउन में एलआइसी कालोनी, ललित नगर कालोनी, कीडगंज में 13 नंबर गेट के आसपास और नेतानगर भी जलमग्न रहा। पार्षद रमेश मिश्रा का कहना है कि नाले की सफाई न होने से समस्या हुई। अल्लापुर क्षेत्र में विवेकानंद और रामलीला पार्क, अमिताभ बच्चन रोड, संजय नगर मलिन बस्ती, ममफोर्डगंज मलिन बस्ती, अलोपीबाग में एफसीआई गोदाम परिसर, सीएमपी डाट पुल के नीचे, हरवारा, मीरापट्टी, मुंडेरा गांव, कंहईपुर आदि क्षेत्रों में भी जलभराव होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पार्षद कमलेश सिंह का कहना है कि अल्लापुर क्षेत्र में शाम करीब छह बजे पानी निकल सका।

Posted By: Inextlive