- प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है प्रतिदिन डोज की संख्या

- बढ़ाई गई साइट, एक जुलाई से लग जाएगा टॉप गेयर

प्रयागराज- जिले में इस समय वैक्सीनेशन टॉप स्कोरर बना हुआ है। अचानक से वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है। कभी एक दिन में 7 से 8 हजार डोज लगाई जाती थी तो वही अब बीस हजार तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि एक जुलाई से टॉप गेयर लग जाएगा। तब प्रतिदिन 30 से 35 हजार डोज लगाई जा सकेगी।

किस तरह से बढ़ा वैक्सीनेशन का ग्राफ

शहर में वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। 21 से 26 जून तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर के छह ब्लॉक में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके तहत डेाज की संख्या दो गुनी हो गई है। अब प्रतिदिन 19 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। वहीं 19 जून

तक यह संख्या महज 10 हजार के आसपास थी। अगले दो दिन में यह संख्या 20 हजार के आंकड़े को क्रास कर सकती है।

वैक्सीनेशन डेट

10347 19 जून

12569 21 जून

15267 22 जून

16465 23 जून

19223 24 जून

और फिर लग जाएगा टॉप गेयर

एक जुलाई से सरकार जिले में वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 400 करने जा रही है। इसके बाद प्रतिदिन 2्र0 की जगह 35 हजार तक वैक्सीनेशन होने की बात कही जा रही है। जिले के सभी ब्लॉकों में वैक्सीनेशन एक साथ किया जाएगा। इसके अलावा साइट की संख्या इस समय 222 है और फिर इस बढ़ाकर 400 से अधिक कर दिया जाएगा।

घर-घर जाकर कर रही प्रेरित

वैक्सीनेशन की संख्या ऐसे नही बढ़ी है। इसको बढ़ाने के लिए सरकार ने पूरी प्लानिंग की तहत काम किया है। इस समय ब्लॉकों में तमाम सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित संगठनों को इस काम में लगा दिया गया है। उनका काम घ्र घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन पर लगा दिया गया है। यह लोगों को समझा रहे हैं। खासकर उन लोगों को समझाइश दी जा रही है जो वैक्सीनेशन से दूरी बनाए हैं। यही कारण है कि ब्लॉकों में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और आंकड़े बीस हजार तक पहुंच गए हैं।

साइट की संख्या बढ़ा गई गई हैं। इसकी वजह से वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। एक जुलाई के बाद इस संख्या में अधिक इजाफा हो जाएगा।

डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व जिला इम्युनाइजेशन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive