कल मनेगा पैगम्बरे इस्लाम के यौम ए पैदाइश का जश्न.
प्रयागराज ब्यूरो ।पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मदे मुस्तफा सअव की यौमे पैदाइश पर जश्न की तैयारी पूरे जिले में जोर शोर से की जा रही है। उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार बुधवार पूरी रात शाहगंज, पत्थरगली, मिन्हाजपूर, सब्जी मंडी, अकबरपुर, रसूलपुर, करैली, अटाला, बैदन टोला, रानीमंडी, समदाबाद, बहादुरगंज, हटिया, दरियाबाद आदि इलाकों से जश्न ए पैगम्बर इस्लाम पर जुलूस निकाले जाएंगे। शायर व नातख्वां हुज़ूर की शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए चलेंगे। सभी जुलूस खानकाह दरगाह दायरा शाह अजमल से होकर गुजऱेंगे। खानकाह दायरा शाह अजमल में सज्जादानशीन अलहाज सैय्यद जर्रार फाखरी, नायब सज्जादानशीन सैय्यद अरशद फाखरी के जेरे निगरानी में आमदे सरकार ए दो आलम के जश्न व महफिल की तैयारी जोर शोर से जारी है। रबीउल अव्वल के चांद नमुदार होने के साथ मस्जिद खानकाह में हर दिन देश के मानिंद खतीब व शोअरा अपने बेहतरीन कलाम से रात भर नूरानी महफि़ल को गुलजार बना रहे हैं।जश्न की सजी महफिल
दो माह और आठ दिनों की अजादारी खत्म होने पर विभिन्न मातमी अन्जुमनों की ओर से जश्न की महफिलें सजीं तो ओलमा ने ईद ए जहरा व ताजपोशी ए इमाम ए जमाना पर तफसीली फजाएल बयान किया। शायरों ने जहां अपने कलाम से गुदगुदाया और हंसाया तो वहीं बच्चों से मजहबी सवालत पूछने और सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। बख़्शी बाजार में अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया की ओर से महफिल सजी तो रानीमंडी नवाब आजम हुसैन में अन्जुमन अब्बासिया और मीर हुसैनी में अन्जुमन हैदरिया की ओर से सजी महफिल में शायरों का जमावड़ा लगा। ग़दीर हैदर के अजाखाने पर अन्जुमन शब्बीरिया व दरियाबाद में अन्जुमन हाशिमया अन्जुमन हुसैनिया कदीम अन्जुमन असगरिया अन्जुमन मोहाफिजे अजा कदीम अन्जुमन नकविया, अन्जुमन हैदरी व अन्जुमन मोहाफिजे अजा दरियाबाद की ओर से मुख्तलिफ जगहों पर जहां महफिल सजी। अन्जुमन के ओहदेदारों नौहाख्वानो शायरों व मोहर्रम के मातमी कार्यक्रम को सफल बनाने वालों को सम्मानित करने के साथ तोहफा भी दिया गया।महिलाओं ने पहनीं चूडिय़ां
महिलाओं ने भी घरों में महफिल सजाई और ईद ए जहरा पर रंगीन वस्त्र धारण करने के साथ चूडिय़ां भी पहनी और हांथों में मेंहदी भी लगाईं। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार दो माह और आठ दिनों के बाद अब बधाई संदेश देने और शादी विवाह व जन्मदिन समारोह अब शुरु हो जाएंगे। महफिल में सैय्यद रजी हैदर रिजवी, सैय्यद जवादुल हैदर रिजवी, डॉ रिजवान हैदर रिजवी, आमिरुर रिजवी, जरगाम हैदर, मोहम्मद ताहिर, शायर ए अहलेबैत रौनक सफीपुरी, हाजी हसन नकवी, मिर्जा काजिम अली, मिजऱ्ा अजादार हुसैन, नजीब इलाहाबादी, वकार हुसैन, शायर जमीर भोपतपुरी, फरमान रजा, हसनैन अख्तर, हुसैन रजा, मशहद अली खान, शफकत अब्बास पाशा, बाकर नकवी, सैय्यद अजादार हुसैन, पार्षद फसाहत हुसैन, शाहिद प्रधान, अरशद नकवी आदि शामिल रहे।