कल और परसों मिलेगी गर्मी और उमस से राहत
प्रयागराज (ब्यूरो)। लोगों को 14 और 15 जुलाई को गर्मी और उमस से निजात मिल सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान जिले में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। इसके अलावा प्रदेश के दर्जनों जिलों में यह स्थिति बनी रहेगी। इस संबंध में प्रशासन ने बुधवार को एलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। बता दें कि दो पहले प्रयागराज में बारिश हुई थी, जिसके बाद से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है।
दिन में छूट रहा है पसीना
बुधवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। इसकी वजह से दिन में चिलचिलाती धूप का लोगों को सामना करना पड़ा। हालांकि दो दिन पहले रात में बारिश हुई थी और इसके बाद तेज धूप निकलने की वजह से उमस काफी बढ़ गई है। इससे लोगों का निकलना मुश्किल था। लोगों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। बुधवार को अधिकतम आद्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई जो कहीं ज्यादा है। अगर कुछ दिन और बारिश नही हुई तो तापमान और आद्र्रता दोनों में अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि उमस के दौरान जमकर पानी पीना चाहिए और बासी और खराब हो चुके खानपान से बचना जरूरी है। डायरिया जैसे लक्षण आने पर डॉक्टर से संपर्क करना होगा।ऐसे बचें वज्रपात से- बिजली गिरने के दौरान खुले स्थान पर मत रहें।- खुले आसमान के नीचे मोबाइल फोन पर बात मत करें।- कार में अगर बैठे हैं तो रेडियो कतइ ऑन न करें।- जितना हो सके अपने घर में या किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।- बारिश के दौरान पेड़ के नीचे रहने से भी बचे रहें।