मुण्डेरा मण्डी में गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना को देखते हुए कानपुर हाईवे का रूट डायवर्ट रहेगा. प्राइवेट ही नहीं रोडवेज बस तक को डायवर्ट किया गया है. डायवर्जन प्लान को अफसरों द्वारा तैयार कर लिया गया है. रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए आदेश सभी थानों व अफसरों को भेजे गए हैं. इसके लिए जगह-जगह बनाए गए प्वाइंट पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इस लिए कल दस मार्च को मुण्डेरा की तरफ जाने से बचें.

प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज से कौशाम्बी व फतेहपुर और कानपुर को जाने वाली रोडवेज की सभी बस लखनऊ रोड फाफामऊ पुल होते हुए नवाबगंज व कोखराज बाईपास होकर जाएंगीं। इसी रूट से होकर कानपुर और फतेहपुर व कौशाम्बी से आने वाली गाडिय़ां शहर में प्रवेश करेंगी। शहर में एकलव्य चौराहा एवं हाईकोर्ट पानी टंकी चौराहे से रूट डायवर्ट रहेगा। शहर से मुण्डेरा मण्डी धूमनगंज क्षेत्र और कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर जाने वाले सभी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे। डायवर्ट किए गए यह वाहन पानी की टंकी ओवर ब्रिज से जोगीवीर, लूकरगंज, चकिया राजरूपपुर से झलवा होते हुए शंभूनाथ इंजीनियरिंग कॉलेजसे कटहुला मोड़ एयरपोर्ट बम्हरौली होते हुए मंदर मोड़ से कंतव्य तक पहुंचेंगे। अफसरों ने कहा है कि कानपुर मार्ग से प्रयागराज को आने वाले हल्के वाहन पूरामुफ्ती तिराहे से मंदर मोड़ तिराहे से भगवतपुर झलवा होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

शहर में टैंकर पर होगा प्रतिबंध
काउंटिंग के दिन डीजल, पेट्रोल व गैस के टैंकर और नो-इंट्री पास सहित अन्य सभी भारी एवं कामर्शियल वाहन के संचालन पर रोक रहेगा। अधिकारियों ने कहा है कि यह गाडिय़ों के संचालन पर दस मार्च को भोर चार बजे से मतगणना समाप्त होने तक शहर क्षेत्र में प्रतिबंध रहेगा। डीजल, पेट्रोल व गैस के टैंकर का आवागमन इंडियन ऑयल प्लांट से शम्भूनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए मंदर मोड़ कोखराज बाईपास से होगा। भारी व कामर्शियल वाहनों को शहर में प्रवेश से रोकने के लिए नौ जगह नो-इंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। यह नो-इंट्री प्वाइंट बम्हरौली चौकी व सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट के सामने स्थित होंगे।

वर्जन
मतगणना के दिन निर्धारित रूट डायवर्जन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। बेहतर होगा कि तय किए गए रूट से ही वाहन चालक गाडिय़ों का संचालन करें।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive