- सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को च्वाइस लाकिंग में किया जाएगा शामिल


प्रयागराज ब्यूरो । नीट यूजी काउंसिलिंग में शुक्रवार को 650 अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। एमएलएन मेडिकल कॉलेज कैंपस में चल रही प्रक्रिया सुबह से शाम तक जारी रही। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर दो बजे तक ही डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी। इसके बाद यह प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। शनिवार शाम से च्वाइस लाकिंग का आप्शन खुल जाएगा, जो कि 30 अगस्त तक जारी रहेगा। सिक्योरिटी मनी तय करेगी कॉलेज
एक्सपट्र्स ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए च्वाइस लाकिंग प्रक्रिया में यूपी कोटे के कॉलेजों को चुनने की कोई लिमिट नही है। अगर अभ्यर्थी ने 2 लाख रुपए सिक्योरिटी मनी जमा कराई है तो वह सरकारी के साथ प्राइवेट कॉलेज भी च्वाइस में डाल सकता है। अगर उसने केवल 30 हजार रुपए ही सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा कराए हैं तो वह केवल सरकारी कॉलेजों में भी अप्लाई कर सकेगा। इसका मतलब है कि जिसकी रैंक बेहतर होगी वह केवल सरकारी मेडिकल कॉलेजेस में ही एडमिशन लेना पसंद करेगा।

Posted By: Inextlive