रेल परीक्षाओं के सम्बंध में शिकायत-सुझाव देने का आज आखिरी मौका
प्रयागराज (ब्यूरो)। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डा। शिवम शर्मा ने बताया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा 14-15 जनवरी को रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा जारी नॉन टेक्निकल पॉपुलर श्रेणियां (एनटीपीसी) और सीईएन आरआरसी 01/2019 (स्तर-1) परीक्षा की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 के प्रथम चरण के कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-1) के परिणाम के सम्बंध में उम्मीदवारों की आशंकाओं/सुझावों और शिकायतों के समाधान के लिए एक हाई पावर समिति का गठन किया गया था। जिसमें अभ्यर्थी अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।
चल रहा है कैंप 27 फरवरी को आरआरबी द्वारा एनटीपीसी सीबीटी-टू की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा हुई थी। यह परीक्षा 15 से 19 फरवरी होनी थी। साथ ही परीक्षार्थियों की समस्या सुनने के लिए 28 जनवरी से 16 फरवरी आरआरबी कैंप लगाया गया है। अब तक पूरे देश में दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने गूगल लिंक, ईमेल, व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज कराई हैं।