IIIT में 14वां कॉन्वोकेशन आज, 506 स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री
प्रयागराज (ब्यूरो)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के 14वें कॉन्वोकेशन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कॉन्वोकेशन को शानदार बनाने के लिए इंस्टीट्यूशन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस बार कुल 506 स्टूडेंट्स को डिफरेंट कोर्सेज के लिए डिग्री दी जाएगी। कॉन्वोकेशन में चीफ गेस्ट पद्म भूषण प्रो। वैद्येश्वरन राजारामन होंगे। अध्यक्षता डायरेक्टर आईआईआईटी प्रो। पी नागभूषण करेंगे। दीक्षांत समारोह संस्थान के मुख्य ऑडिटोरियम में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा।
सर्वश्रेष्ठ को दिए जाएंगे मेडल्स संस्थान के डायरेक्टर प्रो। पी। नागभूषण ने कॉन्वोकेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीटेक, एमटेक, एमबीए-आईटी के 2015 के प्रत्येक तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिए जाएंगे।इन्हें मिलेगी पीएचडीकॉन्वोकेशन के दौरान कुल 16 स्टूडेंट्स को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी। इनके नाम, सत्य प्रकाश, महेन्द्र कुमार शुक्ल, रश्मि त्रिपाठी, प्रशांत सिंह, पीयूष कुमार, सोनाली मिश्रा, दिव्येश सचान, स्वेच्छा मिश्रा, शिखा सुमन, प्रितीश रंजन, बोधी चक्रवर्ती, जोयइलन जर्मन डोसा, ज्योति कसनियाल, आरती गुप्ता, मोनिका रानी, रेणु कछौरिया हैं।
चीफ गेस्ट को जनिएट्रिपल आईटी कॉन्वोकेशन के चीफ गेस्ट पद्म भूषण प्रो। वैद्येश्वरन राजारामन को विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में 1998 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
निकिता जैन को चांसलर मेडल इस बार चांसलर मेडल निकिता जैन को दिया जाएगा। उन्हें बीटेक आईटी में गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा।इन्हें बैचलर डिग्री 240 - बीटेक आईटी और बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 77 स्टूडेंट्स को।75 - एमटेक आईटी के एमटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के आठ, एमबीए के चार, ड्यूल डिग्री बीटेक आईटी और एमटेक आईटी के 77, ड्युअल डिग्री बीटेक एमबीए में नौ और पीएचडी के 16 स्टूडेंट्स को उपाधियां दी जाएगी। संस्थान पदक - बीटेक आईटी से निकिता जैन-गोल्ड, राघव साबू-सिल्वर, प्रियंका सिंगला को ब्रांज मेडल।- बीटेक (इलेक्ट्रानिक्स कम्युनीकेशन इंजी) के आयुष खत्री, गौरव पांडेय, सुलेखा कुमारी को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल।- एमटेक आईटी के अनिर्बान सरकार को गोल्ड, मैनाक दत्ता को सिल्वर, निकिता गोयल को ब्रांज मेडल।- एमटेक के ही इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में अनुपम कुमारी को गोल्ड, प्रशांत कुमार को सिल्वर व भारत भूषण उपाध्याय को ब्रांज मेडल।- एमबीए में अमृता कुलश्रेष्ठ, एकता कुमारी, पवन कुमार पाण्डेय को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल।
- ड्यूल डिग्री बीटेक-एमटेक के गुप्ता योगेश्वर कुमार को गोल्ड, मंकाली लक्ष्मी लिखिथा को सिल्वर व अभिनव विंसी को ब्रांज मेडल।
इन्हें खास उपाधियां - डॉ। टीसीएम पिल्लई स्मृति गोल्ड मेडल बीटेक आईटी-2015 के छात्र चौधरी जयेश अजयभाई।- नोबेल वैज्ञानिक प्रो। क्लाउड कोहेन तानोजी गोल्ड मेडल बीटेक आईटी-2015 की छात्रा प्रियंका सिंगला।- प्रो। डॉ। इंग मथियास क्लेनर गोल्ड मेडल बीटेक आईटी-2015 के छात्र अभिनव खरे।- प्रो। जौली कोहेन तानोजी गोल्ड मेडल एमटेक बीआई-2017 की छात्रा दर्शना।- मेरिट सर्टिफिकेट अवॉर्ड प्रथम स्थान पर पाटिल विश्वजीत सुभाष और दूसरे स्थान पर मुगा पृथ्वी अन्वेष को दिया जाएगा।prayagraj@inext.co.in