47 लाख वोटर्स आज चुनेंगे अपना सांसद इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए होगी वोटिंगप्रशासन ने वोटर्स की सहायता के लिए जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबरदोनों लोकसभा में कुल मिलाकर मैदान में है 29 प्रत्याशीसुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी वोटिंग

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इंतजार खत्म हो चुका है। इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीटों के 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है। 47 लाख मतदाता पोलिंग बूथ ईवीएम का बटन दबाकर अपने सांसद का चुनाव करेंगे। इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। संवेदनशील बूथों पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई हैं। इन बूथों से वेब कास्टिंग भी की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बेहतर व्यवस्था की गई है। उनको रैंप और व्हील चेयर की सुविधा दी जा रही है।

वोटिंग के लिए मिलेंगे 11 घंटे
चुनाव में मतदाताओं को वोटिंग के लिए 11 घंटे दिए जा रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग ने गर्मी को देखते हुए समय में इस बार बदलाव किया है। इसका फायदा भी मतदाताओं को मिलेगा। माना जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक वोटिंग का स्तर बेहतर बना रहेगा। वहीं शाम को चार बजे के बाद पोलिंग बूथों पर जबरदस्त भीड़ हो सकती है। इसको देखते हुए शुक्रवार को सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया।

कुल मतदाता- 4710484
पुरुष वोटर- 2551812
महिला वोटर- 2158152
अन्य- 520
जेंडर रेशियो- 846
ईपी रेशियो- 64.07
कुल सेक्टर मजिस्टे्रट- 378
कुल जोनल मजिस्ट्रेट- 47
कुल पोलिंग बूथ- 4712
कुल सुपरवाइजर- 476
क्रिटिकल बूथ- 386
वल्नरेबल बूथ- 286
माइक्रोआब्जर्वर- 202
वेब कास्टिंग बूथ- 2388
फूलपुर संसदीय क्षेत्र में कुल प्रत्याशी- 15
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल प्रत्याशी- 14
कुल यूज होने वाली ईवीएम मशीन- 5660
कुल यूज होने वाली वीवीपैट- 6131
कुल लगाए गए भारी वाहन- 1268
कुल लगाए गए हल्के वाहन- 1469
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल हुई वोटिंग- 50.35 फीसदी
वोटर्स हेल्पलाइन नंबर
1950, 0532264024, 2990393, 2990394, 2990395, 2990396, 2990397
इलाहाबाद सीट से प्रत्याशी और उनके चुनाव चिह्न
प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिह्न
उज्जवल रमण सिंह कांग्रेस हाथ का पंजा
नीरज त्रिपाठी भाजपा कमल
रमेश पटेल बसपा हाथी
अजीत कुमार पटेल प्रगतिशील समाज पार्टी हेलमेट
राजधर सिंह पटेल राष्ट्रीय समाज दल अंगूठी
गोपाल स्वरूप जोशी निर्दल फ्रिज
सर्वजीत सिंह कमेरा समाज पार्टी बाल्टी
हेमराज सिंह पीपल्स पार्टी आफ इंडिया फल की टोकरी
राजेंद्र प्रसाद प्रजापति भागीदारी पार्टी फुटबाल खिलाड़ी
हंसराज कोल अपना दल कमेरावादी लिफाफा
गीता रानी शर्मा निर्दल छड़ी
शिव प्रसाद विश्वकर्मा सम्यक पार्टी कन्नी
अनुज स्वरूप शुक्ला निर्दल तरबूज
अवनीश कुमार निर्दल चारपार्ठ
फूलपुर
अमरनाथ मौर्य सपा साइकिल
जगन्नाथ पाल बसपा हाथी
प्रवीण सिंह पटेल भाजपा कमल
जिलाजतीत भारतीय बहुजन अवाम पार्टी टूथ ब्रश
प्रमोद कुमार पटेल सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी कटहल
महिमा पटेल अपना दल कमेरावादी लिफाफा
मुशील अहमद सिददीकी पीपल्स पार्टी आफ इंडिया फल टोकरी
योगेश कुमार कुशवाहा प्रगति समाज पार्टी हेलमेट
लालराम सरोज प्रबुद्धवादी बहुजन पार्टी एयर कंडीशन
सुनील कुमार भागीदारी पाटी्र फुटबाल खिलाड़ी
संगीता यादव सुभाष पार्टी आलमारी
संजीव कुमार मिश्र युवा विकास पार्टी गन्ना किसान
नफीस अहमद बमपा चारपाई
अखिलेश त्रिपाठी निर्दल सितार
डॉ। नीरज निर्दल ड्रिल मशीन

वोटर आईडी के विकल्प भी हैं मौजूद
यदि आपके पास वोटर आइडी कार्ड नहीं है तो भी मतदान से वंचित नहीं होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं को जिनके पास पहचान पत्र नहीं है, उनके लिए कई दूसरे विकल्प दिए हैं, जिनको साथ ले जाकर वोट कर सकते हैं। जिनके पास अभी मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो उनके लिए एक दर्जन से अधिक ऐसे दस्तावेज हैं जो मतदान के समय मान्य होंगे।

ये दस्तावेज होंगे मान्य
-आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों और डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक।
-श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, पैन कार्ड।
-एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड
-पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन पत्र
केंद्र्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
-सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र ।
-यूनीक डिसएबिलिटी आइडी (यूडीआइडी) कार्ड।

Posted By: Inextlive