आज और कल पोस्टल बैलेट से पड़ेगा वोट
प्रयागराज (ब्यूराे)।नगर निगम चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आज और कल पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट देने का मौका दिया गया है। इस दौरान पार्षद और मेयर पद के प्रत्याशी या उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपस्थित रहने की अपील की गई है। साथ ही दोनों दिन मतदान कार्मिकों के दूसरे चरण की ट्र्रेनिंग भी दी जानी है। जो लोग पहले चरण में उपस्थित नही थे वह इन दो दिनों में मतदान का प्रशिक्षण ले सकते हैं।यहां डाला जाएगा वोट
28 और 29 अप्रैल को बिशप जानसन गल्र्स स्कूल एंड कॉलेज व मैरी लूकस कॉलेज में मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जानी है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने कहा कि मतदान के दौरान पार्षद और मेयर पद के प्रत्याशी खुद उपस्थित रह सकते हैं या अपने निर्वाचन अभिकर्ताओं को तैनात कर सकते हैं। बता दे कि चार मई को पहले चरण का निकाय चुनाव का मतदान होना है जिसमें प्रयागराज भी शामिल है। इस बार चुनाव में 80 की जगह सौ वार्ड शामिल किए गए हैं। डीएम की उपस्थिति में दिया गया प्रशिक्षण
उधर गुरुवार को डीएम संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग किए जाने के सम्बंध में इंजीनियरों के द्वारा सभी आरओ, एआरओ, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम मशीनों, सीयू एवं बीयू के संचालन की प्रक्रिया के बारे में भी इंजीनियरों के द्वारा जानकारी दी गयी। डीएम ने सभी को पूर्ण मनोयोग के साथ सूक्ष्मता से ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग करने के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप लोग जितनी बारीकी एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उतनी ही सहजता एवं सुगमता के साथ कमिश्निंग व निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल ढंग से सम्पन्न करा सकेंगे।