स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को चलाई जाएगी मेगा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव

शुक्रवार को अगस्त माह में लगातार तीसरी बार मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें एक दिन में 88 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 325 टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही रूटीन वैक्सीनेशन भी संचालित किया जाएगा।

मिली 81 हजार वैक्सीन

ड्राइव को सक्सेज बनाने के लिए गुरुवार को शासन से स्वास्थ्य विभाग को 81 हजार वैक्सीन की डोज दी गई है। इसके अलावा 9 हजार को वैक्सीन की डोज भी मिली है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि हमारे पास 23 हजार डोज पहले से मौजूद है। इसलिए हम अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल व कॉलेजों में भी सेंटर बनाया गया है।

17 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन

इस बीच गुरुवार को 17544 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। इनमें से 11811 को पहली और 5733 को दूसरी डोज दी गई है। इस तरह से जिले में अब तक 1632733 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। 339174 ऐसे लोग हैं जिनको टीके की दोनों डोज लगने के बाद पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है।

कोरोना संक्रमण में जीरो की हैट्रिक

इस बीच गुरुवार को कोरोना संक्रमण ने जिले में जीरों की हैट्रिक लगा दी है। लगातार तीन दिन तक एक भी केस सामने नही आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। डीएसओ डॉ। एके तिवारी ने बताया कि चौबीस घंट में 8565 लोगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच की गई है।

Posted By: Inextlive