- व‌र्ल्ड नो टोबैको डे पर शैक्षिक संस्थानों से लेकर विभिन्न संस्थाओं की ओर से हुआ ऑनलाइन आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के कुलसचिव डॉ सर्वेश कुमार तिवारी के द्वारा फैकेल्टी मेंबर्स, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तम्बाकू एवं इससे जुड़े उत्पादों के सेवन नहीं करने संबंधित शपथ दिलाई गई। संस्थान के डायरेक्टर प्रो। राजीव त्रिपाठी ने तम्बाकू से जुडे़ उत्पादों के इस्तेमाल को कम करने पर बल दिया।

प्रबल इच्छा शक्ति से ही लग सकता है इस पर विराम

एमएनएनआईटी के डायरेक्टर प्रो। राजीव त्रिपाठी ने कहा कि लोगों को इस ओर जागरूक करना आवश्यक है। उन्होनें बताया कि धुम्रपान के सेवन से न केवल व्यक्ति बल्कि आस पास के लोगों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। धुम्रपान का सेवन करने वाले व्यक्ति को प्रारम्भ में इसे छोड़ने पर कठिनाई हो सकती है परंतु प्रबल इच्छाशक्ति के माध्यम से हम इसे रोक सकते है। उत्पादों के पैकेट पर लिखे वैधानिक चेतावनी को भी ध्यान से अमल में लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कुलसचिव मानस अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रो। राकेश नारायण, प्रो। गीतिका, प्रो। अमित धवन, प्रो। आशीष कुमार सिंह, सत्यजीत कुमार, ज्ञानेंद्र तिवारी समेत अनेक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करायी।

एयू में एनएसएस की ओर से हुआ आयोजन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आनलाइन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें बोलते हुए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो। नरेन्द्र कुमार शुक्ल ने लोगों से जीवन में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों के सेवन न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपने परिजनों और परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों के निषेध के लिए और नशे का सेवन न करने के लिए हम सब को प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर आयोजित शपथ ग्रहण में उन्होंने प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों और प्राध्यापकों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी शपथ भी दिलवाई। वित्त अधिकारी डॉ। सुनील कांत मिश्र ने भी लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि ग्रामीण जीवन में तंबाकू एक बड़ी समस्या है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ राजेश कुमार गर्ग ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान अन्य डिग्री कालेजों के टीचर्स भी मौजूद रहे।

काल्विन में भी दिलाई शपथ

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वहां मौजूद मरीजों को तम्बाकू का सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर हॉस्पिटल के मुख्य अधीक्षक द्वारा मौजूद लोगों को तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। साइकोलाजिस्ट प्रमोद कुमार ंिसह ने बताया कि तम्बाकू छोड़ने के लिए हॉस्पिटल में दवा और काउंसलिंग उपलब्ध है।

Posted By: Inextlive