- एसीएमओ डॉ तीरथलाल बने बागपत जिले के सीएमओ- कोविड टीकाकरण में निभाई थी अहम भूमिका सवा करोड़ को लगाई वैक्सीन


प्रयागराज ब्यूरो । स्वास्थ्य विभाग में तैनात एसीएमओ डॉ। तीरथ लाल को शासन ने बागपत जिले का सीएमओ बनाया है। गुरुवार को यह शासन द्वारा जारी की गई आठ नए सीएमओ की सूची में उनका नाम शामिल रहा। जिसे देखने के बाद डॉ। तीरथलाल के खुशी का ठिकाना नही रहा। सीएमओ आफिस में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। लोगों ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की है। मुश्किल दौर में संभाली थी जिम्मेदारी
कोरोना काल में कोविड वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी डॉ। तीरथ लाल ने मुश्किल वक्त में संभाली थी। उस समय सरकार का पूरा जोर अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने का था। जिसे उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया। अपने कार्यकाल में डॉ। तीरथ लाल ने सवा करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई, जिसके लिए उन्हें शासन की ओर से सराहना भी मिली थी। इसी उत्कृष्ट कार्य के बदले में सरकार ने उन्हें सीएमओ बनाकर पुरस्कृत किया है। इसके अलावा उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर्स और नर्सिंग होम्स के खिलाफ अभियान में भी कई कार्रवाई की हैं। उन्हें बधाई देने वालों में एसीएमओ डॉ। आरसी पांडेय, डॉ। आरके श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय, राकेश कुमार जायसवाल आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive