42सड़कें महाकुंभ के लिए बना रहा है पीडीए31अक्टूबर है 26 रोड बनाने की डेड लाइन2023नवंबर से शुरू हुआ था चौड़ीकरण का काम15नवंबर तक 13 सड़कों को पूरा कराने का है दावा30नवंबर तक पूरा होगा सादियाबाद रोड का कामकुल 26 सड़कों को नौ दिन में कम्प्लीट कराने की डेड लाइन की गई फिक्स --फ्लैगतीन चरणों में तीस नवंबर तक सारी 42 सड़कें कम्प्लीट करके चालू करने का लिस्ट में दावाकार्यों को पूरा कराने को लेकर शासन का बना दबाव अफसर खामोश

प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ से जुड़ी करीब 26 सड़कों का काम पीडीए नौ दिनों में पूरा कराएगा। इन सड़कों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण एवं सुदृढीकरण के कार्य को कम्प्लीट कराने के लिए 31 अक्टूबर की डेड लाइन फिक्स की गई है। जबकि करीब 13 सड़कों को 31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बनाए जाने का दावा है। इतना ही नहीं, रोड कम्प्लीट कराने के लिए पीडीए से प्राप्त तय की गई डेड लाइन में कहा गया है कि 15 से 30 नवंबर तक शेष चार सड़कों का भी चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण एवं सुदृढीकरण कम्प्लीट कर लिया जाएगा। बताते हैं कि महाकुंभ के दृष्टिगत पीडीए निर्माण से सम्बंधित कुल 42 कार्य करा रहा है। जिसमें दो तीन को छोड़ दिया जाय तो बाकी सभी कार्य सड़कों के चौड़ीकरण से सम्बंधित है। मगर, लोगों की मानें तो कार्यों की जो गति है उससे लगता नहीं कि फिक्स की गई डेड लाइन तक सारी सड़कें व नाली से लेकर फुटपाथ तक का काम हो सकेगा। फिलहाल काम निर्धारित समय में पूरा होगा या नहीं? यह आने वाला वक्त ही बताएगा।


इन कार्यों की डेड लाइन है 31 अक्टूबर
फाफामऊ में बसना नाला के किनारे पीडीए मार्ग से बेला कछार पार्किंग तथा इंटरलाकिंग मार्ग पर पुलिस कार्य।
प्रयागराज लखनऊ मार्ग से फामाफामऊ साइड में एसटीपी मार्ग से बेला कछार मार्ग में इंटरलाकिंग नवनिर्माण कार्य।
अंदावा चौराहा से सहसों चौराहे तक डिवाइडर पर ग्रीनरी विकसित करने एवं अनुरक्षण का कार्य।
नैनी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग तक सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य।
एडीए कॉलोनी नैनी से अरैल घाट रोड तक मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के सौंदर्यीकरण का कार्य।
झूंसी बस स्टैंड तिराहे से गंगा नदी तक मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य।
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय से महात्मा गांधी मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य।
प्रयागराज मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से छिवकी रेलवे स्टेशन होते हुए सीओडी क्रासिंग तक मार्ग के चौड़ीकरण का काम।
एडीए मोड़ नैनी से एडीए कॉलोनी के प्रारम्भ तक मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य।
फाफामऊ साइड के शांतीपुरम में सेक्टर ए के अंदर से होते हुए बेला कछार तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण का कार्य।
पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी चौराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य।
तेलियरगंज संगम वाटिका पार्ग से रसूलाबाद घाट तक मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य।
पुराने यमुना पुल के नीचे की सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य।
अमिताभ बच्चन पुलिया के पास गंगेश्वर महादेव मंदिर के दोनों ओर नदी तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य।
अन्नपूर्णा फैमिली मार्ट नियर अमिताभ बच्चन पुलिया से शुक्ला मार्केट तक रोड चौड़ीकरण, सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य।
छिवकी रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो से सीओडी क्रासिंग मार्ग तक रोड चौड़ीकरण व कोठापार्चा चौराहे से रामभवन चौराहे तक रोड चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य।
झूंसी स्थित कटका तिराहे से झूंसी बस स्टैंड तिराहे तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं, लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन तक मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य।
आईईआरटी पुलिया से गंगा नदी तट तक सड़क चौडीकरण एवं सौंदर्यीकरण व सुदृढीकरण का कार्य।
जीटी रोड से कनिहार मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण व सुदृढीकरण एवं डिवाइडर व रिक्त स्थल पर औद्योनिक डेवलपमेंट कार्य।
सीमेंट्री रोड बैरहना क्रासिंग से यमुना बैंक रोड तक सड़क सुदृढीकरण तथा डिवाइडर एवं रिक्त स्थल पर औद्यानिक व सौंदर्यीकरण कार्य।
प्रयागराज मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा यानी लेप्रोसी चौराहे से रज्जूु भइया कॉलेज तक सड़क सौंदर्यीकरण कार्य।


15 नवंबर तक बनेंगी ये सड़कें
महाकुंभ के लिए बनाई जा रही सड़कों के निर्माण को पूरा कराने का काम शासन द्वारा बनाए गए दबाव के बाद रफ्तार पकड़ लिया है। कुल 13 ऐसी सड़कें हैं जिन्हें कम्प्लीट करने के लिए शीर्ष अफसरों ने 15 नवंबर की डेट फिक्स की है। इन सड़कों में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट नंबर छह से संगम पेट्रोल पम्प क्रासिंग सोहबतियाबाग तक मार्ग चौड़ीकरण, नैनी स्थित खरकौनी चौराहा सेंट्रल जेल नैनी के प्रवेश द्वार के सामने से अरैल रोड, गोविंदपुर सब्जीमण्डी तिराहे से कोटेश्वर महादेव मंदिर, शिवकुटी मार्ग, झूंसी स्थित जीटी यानी छतनाग रोड से छतनाग घाट तक आरसीसी मार्ग, नैनी रेलवे स्टेशन से एफसीआई रोड होते हुए अरैल घाट मार्ग, इंविंग क्रिश्चियन कॉलेज नुरुल्ला रोड तक कोठापार्चा चौराहे से थाना कीडगंज होते हुए नए यमुना पुल तक की सड़क, आईईआरटी चौराहे से बक्सी बांध तक रामप्रिया रोड, सुलाकी चौराहे से मुट्ठीगंज थाना होते हुए बलुआघाट चौराहे तक की सड़क, नए यमुना पुल के नीचे इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के बगल से होते हुए हटिया चौराहे तक की सड़क, उच्च न्यायालय के सामने स्थित उपरिगामी सेतु के दोनों तरफ की सड़क और शहर के नैनी क्षेत्र में सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर के अंदर पार्किंग स्थल तक पहुंच मार्ग डीपीएस तिराहे से सरस्वती हाईटेक सिटी तक की रोड के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य 15 नवंबर तक पूरा कराने की डेड लाइन पीडीए को दी गई है। साथ ही बहादुरगंज में निर्मित सिद्ध मनोकामनापूर्ति शिव मंदिर व आसपास एरिया में सौंदर्यीकरण भी काम इसी समयावधि में कराया जाएगा।


पंद्रह से तीस नवंबर के बीच बनेगी यह रोड
प्रयागराज विकास प्राधिकरण को महाकुंभ से जुड़ी सड़कों के कार्य को पूराने के लिए शासन से शीर्ष अफसर तक एड़ी से चोटी का जोर लगा दिए हैं। कुछ सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पीडीए 30 नवंबर तक पूरा कराने का दावा शीर्ष अफसरों से किया है। इन सड़कों में कुल चार नए यमुना पुल से त्रिवेणीपुष्प तथा त्रिवेणीपुष्प से डीपीएस स्कूल तक अरैल बंधा मार्ग व आईईआरटी कॉलेज से सादियाबाद सलोरी अमिताभ बच्चन पुलिया कैलाशपुरी एवं गोविदंपुर सब्जीमण्डी होते हुए चौराहे तक की सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण व संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अवसंरचनाएं भी इसी समयावधि में पूर्ण कराई जाएगी।

कोट --फोटो
महाकुंभ के मद्देनजर लोगों के मकान तोड़कर रोड चौड़ीकरण कई महीनों से किया जा रहा है। अब तक सादियाबाद नाली तक नहीं बनाई जा सकी। नाली का पानी रोड पर फैल रहा। उत्पन्न मच्छरों से बीमारी फैलने की आशंका है।
पप्पू पासी, सादियाबाद

Posted By: Inextlive