टाइम किलर हुआ शाम को कटरा में जाम
प्रयागराज (ब्यूरो)। जाम आज से दो साल पहले भी भीषण लगता था और अब भी लग रहा हैं। जाम में फंसी पब्लिक का समय बेवजह कल भी बर्बाद होता और अब भी हो रहा है। हम बात कर रहे हैं शहर के कटरा स्थित मनमोहन पार्क से लक्ष्मी टाकीज होते हुए मजार चौराहे तक का। करीब एक किलोमीटर की इस दूरी को पार करने में कार सवारों के दांत खट्टे हो जाते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा किए गए पड़ताल में सामने आई इसकी वजह भी हम आप को बताएंगे।
शाम को हालात बदतर
जाम में फंसे लोगों की स्थिति को परखने के लिए रिपोर्ट बुधवार शाम करीब छह बजे मनमोहन पार्क पहुंचा। लक्ष्मी टाकीज चौराहे की ओर जाने वाली रोड पर जाम की स्थिति दिखाई दी। कमरे में दुकान खोलकर बैठे लोग रोड की पटरी तक बाजार लगाए हुए थे। चूंकी पटरी तक पर दुकान लगी थी लिहाजा ग्राहक भी रोड पर गाड़ी पार्क करके खरीदारी में मशगूल रहे। ऐसे में गली सरीखे बची हुई रोड पर किसी तरह कार और बाइक सवार कदम कदम आगे की तरफ खिसक रहे थे। इन्हीं बीच जाम में रिपोर्टर भी अपनी बाइक लेकर चल पड़ा। रिपोर्टर के आगे टीम का एक शख्स कार लेकर चल रहा था। मनमोहन पार्क के आगे चौराहे पर इस कदर जाम था कि थोड़ी देर के लिए लगा मानों निकलने में घंटो लग जाएंगे। खैर तमाम बाइक सवार आड़े तिरछे होकर किसी सूरत आगे बढ़ रहे थे। रिपोर्टर भी उन्हीं के तर्ज पर अपनी बाइक निकालने की कोशिश में लग गया। ऐसी स्थिति टीम की कार रिपोर्टर की बाइक से पीछे रह गई। परिणाम यह रहा कि कार जाम में फंसी रही और बाइक लेकर रिपोर्ट आगे चलता रहा। किसी तरह दस मिनट में बाइक से रिपोर्ट इस जाम में रेंगते हुए मजार चौराहा जा पहुंचा।
क्यों लगता है इतना जाम
पड़ताल में मालूम चला कि इस रूट पर सबसे अधिक जाम शाम के वक्त मनमोहन पार्क से लक्ष्मी टाकीज चौराहे तक लगता है। जाम और इससे पब्लिक की मुख्य परेशान का कारण चंद दुकानदार हैं.्र इन दुकानदारों के जरिए पटरी ही नहीं सड़क तक सामान फैलाकर दुकान लगा लेते हैं। इससे पटरी व सड़क का कुछ हिस्सा पूरी तरह अतिक्रमण की जद में आ जाता है। चूंकि कटरा मार्केटिंग के लिहाज से बड़ी बाजार है। इस लिए खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की रोड पर गाडिय़ों को पार्क करना मजबूरी बन जाती है। यही वजह है कि इस रूट पर भीषण जाम लग जाता है। जिसके चलते कार से निकलने वालों का इस जाम में फंसकर बेवजह समय बर्बाद होता है। ई-रिक्शा और ठेला खोंचा वाले भी इस जाम की एक बड़ी वजह हैं।
कटरा में बाइक बचाएगी समय
अल्लापुर निवासी पप्पू तिवारी तिवारी व रश्मि सिंह कती हैं कि शाम के वक्त कटरा में खरीदारी के लिए जाएं तो गाड़ी मनमोहन पार्क के आसपास खड़ी कर दें। यदि लक्ष्मीटाकीज की ओर से जा रहे तो अपनी कार को इसी चौराहे के पास पुलिस बूथ के करीब कहीं भी पार्क कर सकते हैं। वह लोग ऐसा ही करते हैं।
बेली निवासी मो। इस्तियाक व राजापुर में रोहित यादव कहते हैं कि कटरा में खरीदारी के लिए वह अपनी कार से दोपहर के वक्त जाते हैं। इस समय यहां भीड़ और जाम की स्थिति कम होती है। बहुत जरूरी होने पर ही वह शाम को कटरा में खरीदारी के लिए जाते हैं।
राजापुर की पूजा विश्वकर्मा व म्योराबाद के इंद्रदेव मिश्र कहते हैं कि कटरा में शाम के वक्त बाइक से जाना ही बेहतर रहता है। कार से जाम में फंसने के बाद बेवजह समय किल होता है। एक दो बार वह कार से इस जाम में फंसे तो अब वह बाइक से ही यहां शाम को खरीदारी के लिए जाते हैं।
शहर में पब्लिक की इस समस्या को लेकर चलाए जा रहे दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान से सैकड़ों लोग ऑनलाइन व ऑफ लाइन जुड़ गए हैं। बुधवार को ऐसे ही लोगों ने बताया कि मनमोहन पार्क से अंदर नेतराम चौराहा है। इस चौराहे से कचहरी व कर्नलगंज की ओर जाने वाली रोड पर और भी भीषण जाम लगता है। राबिया बेगम और नुशरत कहती हैं कि इस चौराहे से इन इन दोनों सड़कों पर मार्केट में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। दुकानदार दुकान का सामान इस रूट पर भी सड़क तक फैलाए रहते हैं। ऊपर से ठेला वाले बीच रोड सामानों की बिक्री करते हैं। बावजूद इसके तमाम लोग इस रोड पर कार व बाइक से आ जाते हैं। यह लोग खुद के साथ पैदल यात्रियों का भी समय बेवजह बर्बाद करते हैं।