सब्जी मंडी शाहगंज स्थित भगवान आनंद विहारी जी महाराज विराजमान राधा कृष्ण मंदिर में कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी के दिन शाम मंदिर परिसर में भगवान शालिग्राम जी का तिलकोत्सक पूरे विधि विधान से पूरा किया गया. इसमें तमाम लोग शामिल हुए. इसके साथ ही तुलसी विवाह की तैयारियां शुरू हो गयी हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भगवान श्री शालिग्राम तुलसी विवाह महोत्सव समिति के अध्यक्ष अमर वैश्य मुन्ना भैया ने भगवान Ÿशालिग्राम जी का तिलक चढ़ाया एवं आरती पूजन किया तत्पश्चात वहां उपस्थित लोगों के द्वारा भी भगवान का तिलक कर माल्यार्पण किया गया। उपहार स्वरूप पुष्पा हार मोती की माला, वस्त्र रजत आभूषण कंगन ऋतु फल आंवला राज्य की मुद्रा स्वरूप लक्ष्मी जी को भेंट किया गया। प्रोग्राम शाम सात बजे शुरू हुआ और रात नौ बजे तक चला। महामंत्री प्रमोद बंसल ने तिलक में आए समस्त भक्तजनों को प्रसाद वितरण वितरित किया। भगवान के वैवाहिक संस्कार शोभा यात्रा एवं भंडारे में आने का आग्रह और निवेदन किया।

इस कार्यक्रम को इस कार्यक्रम को मंदिर के पुश्तैनी पुजारी पंडित दिगंबर प्रसाद त्रिपाठी शास्त्री ने अपने आचार्यों के शहीद वेद मंत्रों के द्वारा संपन्न कराया। समिति के अध्यक्ष अमर वैश्य मुन्ना भैया, महामंत्री प्रमोद बंसल, मंत्री ओम प्रकाश चौरसिया, संगठन मंत्री गौरीशंकर वर्मा, पूनम सोनकर, अभिमन्यु सिंह, अरविंद कुमार यादव, बृज बिहारी त्रिपाठी, कृष्णानंद त्रिपाठी, कलावती गुप्ता, भरत कनौजिया, राधेश्याम गुप्ता, गब्बर सिंह, सुधा त्रिपाठी, मनोज साहू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive