- हल्की बारिश और तेज हवाओं से कई एरिया की लाइट हुई गुल


प्रयागराज ब्यूरो । बिजली कर्मियों की हड़ताल का जख्म कम था जो शनिवार शाम हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं ने उस पर नमक छिड़कने का काम कर दिया। इसकी वजह से शहर के कई एरिया में लाइट चली गई। जिससे हर तरफ त्राहिमाम मच गया। लोगों ने शिकायत दर्ज कराने क कोशिश की तो सुनवाई नही हुई। दर्जनों मोहल्लों में लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। इसके अलावा अस्पतालों में भी बिजली गुल होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई।बारिश होते ही ब्रेक डाउन का झटका


आसमान पर दोपहर से बादल छाए हुए थे, शाम को तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश ने रहा सहा काम पूरा कर दिया। चकिया, राजरूपपुर, कालिंदीपुरम, सिविल लाइंस, मुट्ठीगंज, सुलेम सराय, धूमनगंज, अशोक नगर के कई एरिया में ब्रेक डाउन होने से बिजली गुल हो गई। अचानक बिजली जाने से लोग सहम गए। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन घुमाया लेकिन कोई रिस्पांस नही मिला। सभी की जुबान पर एक सवाल था कि आखिर लाइट कम आएगी। क्योंकि बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते लाइन की मरम्मत करने वाला कोई नही है। अस्पतालों में पसर गया अंधेरा

बारिश होते ही बेली अस्पताल के फीडर पर 33 हजार केवी की लाइन में भी फाल्ड आ गया , जिससे शाम को चार घंटे तक बिजली गुल रही। खबर लिखे जाने तक आपूर्ति चालू नही हो सकी थी। इसी तरह चिल्ड्रेन अस्प्ताल और मेडिकल कॉलेज परिसर में भी शाम से बिजली गायब रही। इससे लोग परेशान हो गए। काल्विन अस्पताल में भी मार्निंग में लाइट नही थी। इसकी वजह से मरीजों की कई प्रकार की जांच नही हो सकी। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड भी बाधित रहा। मरीजों के आपरेशन भी बाधित हुए।बेली में बारिश के बाद से बिजली गुल हो गई है। बताया जा रहा है कि 33 हजार केवी की लाइन में फाल्ट आ गई है जिसे बनाया जा रहा है।डॉ। एके अखौरी, अधीक्षक, बेली अस्पतालमेडिकल कॉलेज परिसर और चिल्ट्रेन अस्पताल में बिजली जाने से दिक्कत हो रही है। मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज

Posted By: Inextlive