संगमनगरी के शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में 1971 की लड़ाई में शहीद हुए जवानों की याद में रविवार को सैन्य मेले का आयोजन किया गया. सैन्य मेले को देखने के लिए पहुंचे बच्चों में उत्साह नजर आया. सेना के मेले का मुख्य आकर्षण गोरखा सैनिकों द्वारा किया गया खुखरी डांस और युद्ध क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई का प्रदर्शन रहा. इसके अलावा अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकों को देखने के लिए बच्चों के साथ साथ बड़े बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस अवसर पर जेओसी उत्तर मध्य कमान मेजर जनरल जय सिंह बैंसला ने बताया कि 1971 की जंग न सिर्फ एक जंग थी, वरन यह एक देश की आजादी की बात थी। महज 11 दिन चले इस जंग से हमने पाकिस्तान सेना के हजारों की संख्या के जवानों और उनके द्वारा तैयार किए गए लाखों आक्रमणकारियों को सरेंडर करने को मजबूर किया और बांग्लादेश का निर्माण कर वहां के नागरिकों को भी स्वतंत्र होने का एहसास दिलाया। इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए मंडल आयुक्त प्रयागराज संजय गोयल ने कहा कि इस प्रकार के मेले लगातार समय-समय पर होते रहने चाहिए इससे न केवल भारत द्वारा पाकिस्तान को किस तरीके से हराया गया। इस विषय में नौजवानों को जानकारी मिलेगी बल्कि युवकों और युवतियों में सेना के प्रति सम्मान बढ़ेगा और उनके अंदर सेना के साथ जुडने के कार्य करने का जच्बा भी उत्पन्न होगा। इसके अलावा यहां पर प्रदर्शित अत्याधुनिक हथियारों के प्रदर्शन से छोटे से लेकर बड़े तक सभी के बीच जो उत्साह था देश भक्ति की भावना को और अधिक बढ़ाएगा।

Posted By: Inextlive