तीन युवक एटीएम कार्ड लूट कर फाफामऊ की तरफ से सिविल लाइंस की ओर भाग रहे हैं. जल्दी से सभी थानों की पुलिस एक्टिव होकर चेकिंग करें. इस तरह की सूचना गुरुवार शाम को कंट्रोल से प्रसारित हो रही थी. जैसे ही सूचना सभी थाने व आला अधिकारियों को मिली तो एक्टिव हो गए. छिनैती कर भागे कार सवार तीन युवकों को सिविल लाइंस सीओ और कैंट पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने तीनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये उनके पुराना इतिहास के बारे में पता लगाने में जुटी गई है. सूत्रों की माने तो पकड़े गए तीनों युवकों में से एक युवक का कोई रिश्तेदार नैनी सेंट्रल जेल में अजीवन कारावास की सजा काट रहा है. उसी के पैरवी में तीनों लोग बाहर से यहां आए हुये थे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार शाम छह बजे फाफामऊ में एक युवती अपने भाई के साथ एटीएम से रुपये निकालने पहुंची थी। इसी दौरान कार से तीन युवक पहुंचे। जब युवती ने रुपये निकाले तो इन युवकों ने झपट्टा मारकर रुपये छीनने की कोशिश की। भाई-बहन ने विरोध किया तो युवकों को भागना पड़ा। हालांकि वह उनका एटीएम कार्ड लेकर भाग गए। लूट वारदात के बाद कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित हुई तो शहर में चेकिंग लगा दी गई। इसी दौरान पुलिस ने हाईकोर्ट के पास से सीओ सिविल लाइन संतोष कुमार सिंह, कैंट इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्रा ने हाईकोर्ट गेट नंबर तीन के पास कार रोक तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों में मुन्ना देशवाल पुत्र पुत्र इरशाद निवासी लोनी गाजियाबाद, सलीम पुत्र यामीन निवासी संगम विहार गाजियाबाद और शहजाद पुत्र मलूक पता संगम विहार गाजियाबाद हैं। युवकों का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार वसीम पुत्र फैयाज निवासी डाबर तालाब संगम विहार लोनी गाजियाबाद से मिलने आए थे। वसीम इन दिनों नैनी सेंट्रल जेल में है।

Posted By: Inextlive