गर्मी से राहत पाने के लिए शाम को स्नान कर रहे तीन युवक संगम में पानी कम समझने की भूल कर बैठे. यह भूल उनकी जान के लिए आफत बन गई. अचानक ज्यादा पानी में स्नान की मंशा से यमुना की तरफ काफी आगे चले गए. गहरे पानी की तरफ कदम बढ़ाते ही अचानक तीनों डूबने लगे. यह देखकर किनारे स्नान कर रहे लोग व साथ रहे दोस्त शोर मचाने लगे. अंधेरा हो चुका था लिहाजा नाविकों द्वारा बचाने का किया गया प्रयास सफल नहीं हो सका और तीनों डूब गए. संगम घाट पर तीन युवकों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. दानागंज पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची. गोता खोर और नाविकों द्वारा देर रात तक तीनों की तलाश की गई पर कुछ पता नहीं चल सका. बुधवार को सुबह होते ही फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. शाम करीब चार बजे डूबे हुए अमन कुशवाहा 16 की बॉडी बरामद की गई. उसकी बॉडी मिलते ही परिवार के लोगों में मातम पसर गया. उसके साथी हिमांशू सचान 17 व प्रणव दुबे 19 की में टीम रात आठ बजे तक जुटी रही. दारागंज पुलिस के मुताबिक तीनों यहां किराए पर रूम लेकर पढ़ाई किया करते थे.

प्रयागराज (ब्यूरो)। संगम घाट पर यमुना में डूबने से मरने वाला छात्र अमन कुशवाहा उतरांव थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी राजीव कुमार कुशवाहा का बेटा है। साथ में डूबा छात्र हिमांशू कानपुर स्थित भोगनीपुर थाना क्षेत्र के समयामऊ निवासी विवेक कुमार सचान का पुत्र है। प्रणव दुबे पुत्र योगेश दुबे हंडिया थाना क्षेत्र के रेहतू गांव का निवासी है। बताते हैं कि तीनों को परिवार के लोग यहां पढ़ाई करने के लिए भेजे थे। सोहबतियाबाग के पास अगल-बगल किराए पर रूम लेकर तीनों पढ़ाई कर रहे थे। मंगलवार शाम करीब सात बजे दोस्तों के साथ तीनों घूमते हुए संगम घाट जा पहुंचे। साथियों ने पुलिस को बताया कि कुछ देर तक संगम किनारे पण्डा के छप्पर में बैठे रहे। अचानक अमन व हिमांशू एवं प्रणव स्नान का मन बना लिया। कपड़ा उतार कर तख्त पर रखने के बाद तीनों साथ में स्नान के लिए चले गए। काफी लोग जहां स्नान कर रहे थे पहले तीनों वहीं पर थे। जिस जगह लोग नहा रहे थे पानी कम था। पानी कम होने की वजह से यमुना नदी में तीनों गहराई की तरफ बढ़ गए। अचानक गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे। यह देख वे और स्नान कर रहे लोग शोर मचाने लगे। तब तक अंधेरा हो चुका था। शोर सुनकर घाट पर रहे नाविक तीनों को बचाने की कोशिश करने लगे। मगर देखते ही देखते युवक पानी में डूब गए। बात मालूम चली तो गोताखोर और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर रात तक तीनों की तलाश की गई मकर वह नहीं मिल सके।
सुबह से शुरू हुआ अभियान
सुबह होते ही दारागंज प्रभारी निरीक्षक फोर्स और गोता खोर के साथ तीनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिए। दिन भर चलाए गए आपरेशन में शाम करीब चार बजे गोताखोरों को अमन कुशवाहा की बॉडी मिल गई। यमुना नदी से उसकी बॉडी बाहर आते ही संगम तट पर रहे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। हिमांशू व प्रणव दुबे की तलाश में टीम रात करीब आठ बजे तक जूझती रही। मगर उन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका था।

मान जाते बात तो बच जाती जान
जल पुलिस प्रभारी कड़े दीन यादव का कहना है कि संगम पर मंगलवार को भीड़ अधिक थी। लोग स्नान भी कर रहे थे, इसलिए घाट पर गोताखोरों की टीम लगाई गई थी। गोताखोरों व जल पुलिस के जवान तीनों को गहरे पानी में जाते हुए देखकर मना किए थे। लेकिन वे नहीं माने। स्नान कर रहे अन्य लोगों भी उन्हें गहराई की तरफ जाने से मना किया था। वह बात मान गए होते तो शायद हादसा नहीं हुआ होता।

संघम घाट पर यमुना में डूबे एक युवक की बॉडी बरामद की गई है। डूबे हुए उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि तीनों एक ही जगह किराए पर रहकर पढ़ाई किया करते थे। रात ज्यादा हो गई है, इसलिए सुबह होते ही फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
वीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक दारागंज

Posted By: Inextlive