लालापुर के बसहाई गांव हुई थी दर्दनाक घटना

पति, ससुर व देवरानी के अलावा अन्य फरार

लालापुर थाना क्षेत्र के बसहाई गांव निवासी रेनू यादव और उसके तीन बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार पुलिस ने पति शिवकरन उर्फ गोरे, ससुर अमृत लाल यादव और देवरानी संगीता को गांव से ही गिरफ्तार किया। फिर कोर्ट में पेश करने के बाद नैनी जेल भेजा। हालांकि इसी मामले में उसके जेठ समेत पांच आरोपित अभी फरार हैं। उनकी भी तलाश चल रही है।

तालाब में कूद गये थे चारो

एक सप्ताह पहले रेनू यादव अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ गांव के तालाब में कूद गई थी। इससे चारों की मौत हो गई। घटना के बाद रेनू के पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के विरुद्ध हत्या करने व साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। तब पुलिस ने पहले पति फिर ससुर और उसके बाद देवरानी को पकड़कर पूछताछ शुरू की। थानाध्यक्ष लालापुर मनीष त्रिपाठी का कहना है कि जांच में पता चला है कि नैनी स्थित एक शिक्षण संस्थान में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाला शिवकरन ने घटना के दिन अपनी पत्नी को फोन पर फटकार लगाई थी। साथ ही उसे घर से निकल जाने के लिए कहा था। वहीं, ससुर व देवरानी अक्सर घर में रेनू के साथ मारपीट करते थे। इस आधार पर तीनों को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाया गया। तब मुकदमे में आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने की धारा बढ़ाई गई। इसी के तहत तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Posted By: Inextlive