स्मार्ट सिटी बनने के बाद प्रयागराज मेें पब्लिक को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसी क्रम में शहर की तीन प्रमुख सड़कों को तीस करोड़ की लागत से संवारा जाएगा. इसके बाद इन सड़कों पर लोगों का सफर पहले से अधिक आरामदेह होगा. अधिकारियों के मुताबिक एमएलसी चुनाव संपन्न होने के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि पीडीए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से पत्रिका मार्ग थार्नहिल रोड और सरोजनी नायडू मार्ग को स्मार्ट बनाने के लिए चयन किया गया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इन सड़कों के नए सिरे से निर्माण के बाद लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। इन सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरणराया जाएगा। निर्माण के दौरान भूमिगत ड्रेनेज, अंडरग्राउंड बिजली की केबिल, नाली, फुटपाथ, ग्रीनरी आदि को विकसित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सरोजनी नायडू मार्ग को 12 करोड़ रुपए में स्मार्ट बनाया जाएगा और इसकी लंबाई 1500 मीटर होगी। वहीं पत्रिका मार्ग की लंबाई भी इतनी होगी और इसका निर्माण में आठ करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। थार्नहित रोड की लंबाई भी डेढ़ किलो मीटर तक होगी इसका निर्माण दस करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। सड़कों के किनारे दो स्थानों पर पार्किंग का भी प्रबंध रहेगा। एक साल के भीतर इनका निर्माण कार्य भी पूरा करा लिया जाएगा।
लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए तीन सड़कों को डेवलप किया जा रहा है। यह पहले से अधिक स्मार्ट और सेफ होंगी। इसमें कुल तीस करोड़ रुपए का खर्च आएगा। एमके मिश्रा, चीफ इंजीनियर, पीडीए प्रयागराज

Posted By: Inextlive