चेन्नई में गुड्डू मुस्लिम और साबिर के कौशाम्बी में होने की पुलिस को मिली खबर


प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल मर्डर केस के बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर एवं शाइस्ता परवीन पुलिस की हर चाल को मात देते आ रहे हैं। तीनों की गिरफ्तारी में नाकाम पुलिस के रडार पर अब अतीक फेमिली के करीब रहे लोग हैं। एक- एक करके उनके करीबियों पर से पूछताछ में जुटी है। एक बार फिर पुलिस को गुड्डू मुस्लिम और साबिर की लोकेशन मिली है। एक चेन्नई तो दूसरा पड़ोसी जनपद कौशाम्बी में बताया जा रहा है। हालांकि इस खबर को पुलिस बहुत पुख्ता नहीं मान रही है। फिर भी लेकेशन आई है तो पुलिस दोनों की गिरफ्तारी की उम्मीद लिए एक्टिव हो गई है। पुलिस को सफलता कहां तक मिलेगी फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है।

उमेश पाल मर्डर केस के हैं आरोपित
शहर के सुलेमसराय जयंतीपुर में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या हुई थी। मारे गए गनर में एक का नाम संदीप निषाद तो दूसरे का राघवेंद्र सिंह था। इस घटना में अतीक अहमद और अशरफ के साथ उसकी पत्नी और गुलाम एवं गुड््डू मुस्लिम व साबिर और अतीक के बेटों एवं साथियों का नाम आया था। मुकदमा दर्ज करके तलाश में जुटी पुलिस आज तक एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी। अतीक और अशरफ जेल में थे लिहाजा पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर ले ली थी। प्रकाश में आया अतीक का बेटा असद और नामजद गुलाम झांसी में एसटीएफ से 13 अप्रैल को हुई मेठभेड़ में मारा गया था। पुलिस की कस्टडी में रहे अतीक और अशरफ की तीन शूटरों ने 15 अप्रैल को हत्या कर दी थी। उसेश पाल मर्डर केस में नामजद शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम एवं साबिर को पुलिस आज तक नहीं गिरफ्तार कर सकी। शाइस्ता परवीन पर पचास हजार और साबिर एवं गुड््डू मुस्लिम पर पांच-पांच लाख के इनाम हैं। इन तीनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चैलेंज बन गई है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा चली गई हर चाल को तीनों शुरू से ही मात देते चले आ रहे हैं। संभावित भिठकानों पर लगातार दी गई दबिश में भी पुलिस को आज तक गिरफ्तारी में कामयाबी नहीं मिल पाई है। इन तीनों के ठिकानों को पता लगाने में जुटी पुलिस के रडार पर अतीक फेमिली के करीब सभी करीबी हैं। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को एक सूचना मिली है कि गुड्डू मुस्लिम चेन्नई में है। जबकि साबिर कौशाम्बी में छिपा हुआ है। प्राप्त इस खबर को पुलिस बहुत पुख्ता नहीं मान रही है। कहा जा रहा है कि फिर भी चेन्नई और कौशाम्बी में दोनों की तलाश के लिए टीमें एक्टिव कर दी गई हैं।

Posted By: Inextlive