पुलिस लाइंस वीआईपी गेट के पास नैनी व झूंसी में हुए हादसों से परिवार में मातम शहर व आसपास के इलाकों में सोमवार को एक्सीडेंट की कुल तीन घटनाएं हुई. इन हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महाप्रसाद पांडेय 67 राधिका कुशवाहा 60 व उमेश 55 का नाम शामिल हैं. खबर मिलते ही तीनों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस द्वारा उन तीनों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. यह एक्सीडेंट में कर्नलगंज पुलिस लाइंस वीआईपी गेट के पास नैनी में जीइसी के करीब व झूंसी में हाईवे पर हुए. घटना के बाद गाड़ी सहित भागने में दो चालक सफल हो गए. एक बाइक सवार को खोजकर पुलिस ने पकड़ लिया है.

प्रयागराज ब्यूरो, सिटी स्थित कैंट एरिया के म्योराबाद गणेश नगर निवासी महाप्रसाद पांडेय पुत्र स्व। गरीब पांडेय सोमवार को स्कूटी से सिविल लाइंस जा रहे थे। बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस लाइंस वीआईपी गेट के पास पहुंचे थे। इसी बीच प्राइवेट बस ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। हादसे को देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। जब तक लोग पहुंचते बस सहित चालक मौके से भाग चुका था। पब्लिक की सूचना पर जब तक कर्नलगंज पुलिस पहुंची, वृद्ध की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसके घर खबर देने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

प्रसाद लेकर लौट रही थी वृद्धा
नैनी थाना क्षेत्र के नई बाजार निवसी राधिका कुशवाहा पत्नी स्व। मोती सिंह सोमवार सुबह करीब सात बजे प्रसाद लेकर घर लौट रही थी। इस बीच अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मोहल्ले के लोग पहुंचते इसके पहले वाहन लेकर चालक भाग निकला। लोग पहुंचे और हादसे की खबर नैनी पुलिस को दी दिए। पुलिस द्वारा उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। उसकी मौत से परिवार तमें कोहराम मच गया। उसके दो बेटे व भरा परिवार है।

साइकिल से लौट रहे थे घर
झूंसी के नारायणदास का पूरा निवसी उमेश पुत्र स्व। जियालाल मजदूरी किया करता था। बताते हैं कि रविवार की रात करीब आठ बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था। साइकिल लेकर वह जैसे ही झूंसी इलाके में हाईवे पर पहुंचा कि तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल और दोनों दूर-दूर जा गिरे। हादसे के बाद बगैर देर किए बाइक सहित चालक भाग निकला। पब्लिक पहुंची और खबर पुलिस को दी। पुलिस उसे लेकर एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची, मगर यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। उसकी मौत से पत्नी व दो नाबालिग बेटी सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस लाइंस वीआईपी गेट के पास हुए एक्सीडेंट में वृद्ध की मौत हुई है। उसे टक्कर मारने वाली बस का पता लगाया जा रहा है। परिवार को खबर देकर बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है।
राम मोहन राय
थाना प्रभारी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive