भाजपा नेता अवधेश कुशवाहा को सोमवार की आधी रात के करीब गोली मारे जाने के मामले में झूंसी थाने में तीन लोग को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. मंगलवार सुबह से शाम तक गिरफ्तारी की कोशिश में पुलिस जुटी रही. घर से लेकर आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लगे. घटना के पीछे पुलिस द्वारा जमीन की पुरानी रंजिश बताई जा रही है. उधर फाफामऊ में मंगलवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। झूंसी इलाके के ईसीपुर निवासी भाजयुमो नेता अवधेश कुशवाहा फर्नीचर के कारोबारी हैं। सोमवार की देर रात वह घर के पास चाचा की दुकान पर बैठा था। इसी बीच कुछ लोगों ने उसे टारगेट करके फायर कर दिया। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ताबड़तोड़ कई राउंड हुई फायरिंग से मोहल्ले के लोग सहम गए। घायल अवधेश को जमीन पर गिरते देख मृत समझ हमलावर भाग निकले। परिजन व मोहल्ले के लोग पहुंचे तो उसकी सांसें चल रही थीं। पुलिस को खबर दिए और इलाज के लिए सभी उसे हॉस्पिटल ले गए।
खतरे से बाहर हैं भाजपा नेता
हॉस्पिटल में एडमिट भाजपा नेता की हालत मंगलवार को खतरे से बाहर बताई गई। घटना वाली रात ही परिवार की तरफ से पुलिस को नामजद तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मलावा गांव निवासी शाबिर, बब्बू व इमरान के खिलाफ 307 के तहत केस दर्ज किया। मुकदमा लिखने के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस आरोपितों के घर दबिश दी। घर पर नहीं मिलने की स्थिति में आसपास के संभावित ठिकानों व रिश्तेदारियों में भी पुलिस पहुंची। मगर, तीनों का कहीं पर कुछ पता नहीं चल सका।

फाफामऊ में दिनदहाड़े फायरिंग
मंगलवार दोपहर फाफामऊ इलाके में एक शख्स पर फायरिंग कर दी गई। बताते हैं कि गांव के ही सुजीत त्रिपाठी व रोहित यादव के बीच विवाद था। पुलिस के मुताबिक दोपहर के वक्त दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान रोहित की ओर से फायरिंग कर दी गई। गोली किसी को लगी नहीं फायरिंग हवाई ही थी। मगर कई राउंड हुई फायरिंग से आसपास के लोग दहशत में आ गए। माहौल में डर फैलाने के बाद सभी वहां से भाग निकले। फाफामऊ पुलिस पहुंची तो मौके से तीन खोखे भी मिले हैं। देर शाम तक मामले में केस नहीं दर्ज किया गया था।

घायल की हालत अब खतरे से बाहर है। मामले में नामजद किए गए लोगों की तलाश में झूंसी पुलिस व अन्य टीमें लगाई गई हैं। फाफामऊ में फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को खोखे मिले हैं। पुलिस विधिक कार्रवाई व छानबीन में जुटी है।
अभिषेक अग्रवाल एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive