जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई. ईंट लादकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार मां बेटी की जान ले ली. हॉस्पिटल में भर्ती स्कूटी चालक महिला के पति की हालत गंभीर है. दूसरी ओर कार की टक्कर से हाईवे पर बाइक सवार अधेड़ ने दम तोड़ दिया. मरने वालों में स्कूटी सवार महिला शबा 28 व उसकी बेटी मरियम उर्फ अनम 7 शामिल है. हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे महिला के पति का नाम जुनैद अहमद 30 बताया गया. कार की चपेट में आने वाले अधेड़ का नाम 42 वर्षीय रमेश दुबे था. पहला हादसा घूरपुर थाना क्षेत्र के छीतूपुर पेट्रोल पम्प के पास की हुआ. दूसरी घटना सोरांव एरिया स्थित ददौली गांव के सामने हुई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कौंधियारा क्षेत्र स्थित अकोढ़ा गांव के रहने वाले जुनैद सिद्दीकी की बीवी गर्भवती थी। वह स्कूटी से पत्नी को दवा दिलाने के लिए बेटी मरियम संग घूरपुर के कर्मा बाजार गया था। दवा दिलाने के बाद वह पत्नी और बेटी को लेकर स्कूटी से वह पास में स्थित चंद्रभान का पुरा ससुराल जा रहा था। रास्ते में छीतपुर गांव के पास पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चालक जुनैद छिटककर दूर जा गिरा। ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी शबा व बेटी मरियम की मौत हो गई। हादसे को देखते ही आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। आक्रोशित लोगों को आते देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। पब्लिक मौके पर पहुंची तो महिला शबा व उसकी बेटी दम तोड़ चुकी थी। गंभीर रूप से घायल जुनैद थोड़ी दूर पर तड़प रहा था। यह देखते हुए नाराज लोग रोड़ पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिए। खबर मिली तो घूरपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। घायल जुनैद को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल भेज दिया गया। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। इसके बाद मां व बेटी की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। उधर सोरांव एरिया स्थित ददौली गांव के पास हाईस्पीड कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बाइक चालक रमेश दुबे निवासी अभिया कला थाना कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर की मौके पर मौत हो गई। उसका बेटा दिवस गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्कूटी में टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक मां व बेटी की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है। घायल महिला के पति का इलाज चल रहा है। लोग नाराज थे, मगर समझाने के बाद शांत हो गए।चिराग जैन आइपीएस/थाना प्रभारी घूरपुर

Posted By: Inextlive