दो रोड एक्सीडेंट में मरे, एक व्यापारी की मौत ट्रेन से कटने से हुई

नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के चालक को पुलिस ने पकड़ा, नैनी का रहने वाला था छात्र

सड़क और रेलवे ट्रैक पर हुई घटनाओं में शहर क्षेत्र में बीटेक के एक छात्र समेत तीन लोगों को जान से हाथ धोना पड़ गया। बीटेक के छात्र को जानसेनगंज एरिया में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने कुचल दिया। दूसरा सड़क हादसा अलोपीबाग चुंगी के पास हुआ। किराना व्यापारी की मौत तिलक नगर एरिया में हुई।

लीडर रोड सामान खरीदने आया था छात्र

नैनी थानांतर्गत फतेह मोहम्मदपुर मोहल्ले का रहने वाला 20 वर्षीय आकाश तिवारी बीटेक का छात्र था। वह सोमवार देर शाम लीडर रोड पर कोई सामान खरीदने आया था। यहां से घर लौटते समय जानसेनगंज चौराहे के पास नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। उधर, कूड़ा गाड़ी के चालक को पकड़कर थाने ले गए। पुलिस ने आकाश के घरवालों को फोन कर इसकी जानकारी दी। वे अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान देर रात आकाश की मौत हो गई। वह दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत के बाद भाई आयूष तिवारी, बहन स्वाती, श्वेता और मां मंजू तिवारी की रो-रो कर हालत खराब है।

टैंकर ने कार में मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

दारागंज थाना क्षेत्र के अलोपीबाग चुंगी के पास सोमवार देर रात टैंकर ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए। सभी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारा थाना क्षेत्र के बंवधर गांव निवासी 65 वर्षीय शिवाकांत मिश्र कुछ लोगों के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। अलोपीबाग चुंगी के पास तीव्र गति से आए टैंकर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार में सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। पुलिस कार में सवार जख्मी चार लोगों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने शिवाकांत को मृत घोषित कर दिया।

ट्रेन की चपेट में आने से दुकानदार की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय सुरेश गुप्ता की मौत हो गई। हादसा जार्जटाउन थाना क्षेत्र के तिलक नगर मोहल्ले में सोमवार शाम हुआ। टैगोर टाउन स्थित एलआइसी कालोनी में रहने वाले सुरेश गुप्ता जनरल मर्चेंट की दुकान चलाते थे। घर में पत्नी अनीता, एक बेटी व एक बेटे के साथ रहते थे। सोमवार को पैदल वह घर से निकले थे। इसके बाद काफी देर तक वह नहीं लौटे तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस के साथ ही कुछ देर बाद स्वजन भी पहुंच गए और शव की शिनाख्त की। इंस्पेक्टर जार्जटाउन महेश प्रसाद का कहना है कि रेलवे लाइन पार करते वक्त हादसा हुआ था। घरवालों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई है।

Posted By: Inextlive