जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे, परिजनों में मचा कोहराम

PRAYAGRAJ: हादसे में घायल दो लोगों की बुधवार भोर मौत हो गई। दोनों का एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। मरने वालों में एक का शंकर लाल प्रजापति (55) तो दूसरे का नाम सुरेंद्र कुमार (22) है। दोनों की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसी तरह उतरांव में हुए हादसे में लकी देवी (65) ने भी दम तोड़ दिया।

हॉस्पिटल में दो ने तोड़ा दम

नवाबगंज बाइक से आए शंकर लाल प्रजापति मंगलवार देर शाम हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक में टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी सहित भाग निकला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेज दी। यहां बुधवार की भोर मौत हो गई। वह प्रतापगढ़ हथिगवां स्थित समसपुर के निवासी थे। दूसरी घटना हण्डिया इलाके की है। यहां 15 तारीख को सुरेंद्र कुमार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। घायल होने के बाद पुलिस उसे एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट करवाई। मंगलवार की देर रात उसकी भी मौत हो गई। सुरेंद्र हण्डिया के जोगापुर का रहने वाला था। पोस्टमार्टम बाद बॉडी को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। बुधवार को उतरांव के कटहरा बाजार के पास अप्पे की टक्कर से वृद्धा लकी देवी की भी मौत हो गई। लकी देवी फूपुर परासिनपुर गांव निवासी स्व। राज किशोर की पत्‍‌नी थी। वह तीन महिलाओं के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गई।

Posted By: Inextlive