फिर जहरीली शराब से तीन की मौत!
- परिजनों ने दो बॉडी का किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने एक बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
- नवाबगंज के पुरई का पुरा सहावपुर गांव में हुई घटना, दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिटPRAYAGRAJ: मार्च में हंडिया में ही जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था, फिर जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब से मौत को लेकर हड़कंप है। गुरुवार रात जिले के नवाबगंज थाने के पुरई का पुरा सहावपुर गांव में तीन लोगो की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। बताया गया कि दो दिन पहले आबकारी की टीम ने गांव के एक सरकारी ठेके पर कार्रवाई भी की थी लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। शराब माफियाओं के हौसले बुलंद होने से तीन अन्य लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वही दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि शराब पीने के बाद तीनों की जान गयी है। हालाकि दो बॉडी का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है, जबकि नवाबगंज पुलिस ने एक बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
क्या थी घटना- नवाबगंज के पुरई का पुरा सहावपुर गांव में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की मौत हो गयी।
- जिसमें कल्लू (48) पुत्र वकील, भूपेन्द्र श्रीवास्तव (55) पुत्र शिवमंगल एवं बाबूलाल (48) पुत्र शुकरू है। - परिजनों ने कल्लू एवं भूपेन्द्र श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कर दिया है। - जबकि बाबूलाल के बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। - मृतक बाबू लाल के परिजनों ने बताया कि वह सोरांव जाने की बात कहकर घर से निकले थे। घर आने के बाद वह बीमार हुये और उनकी मौत हो गयी। - गुरुवार की रात शराब पीने से तीन की मौत की सूचना पर पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों में हडकंप मच गया। - एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ सोरांव एवं आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। कल्लू और भूपेन्द्र श्रीवास्तव की मौत बुधवार की रात हुई है जबकि बाबूलाल की मौत गुरुवार को हुई है। परिजनों ने दो का अंतिम संस्कार कर दिया है। बाबूलाल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजन बता रहे हैं कि यह काफी दिन से बीमार चल रहे थे। धवल जायसवाल, एसपी गंगापार