दुर्घटनाओं में तीन की मौत
प्रयागराज ब्यूरो । बारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेहुंड़ा के मजरा गोंदिया का पूरा निवासिनी रीसू यादव (12) पुत्री संग्राम यादव सेहुंड़ा के जूनियर स्कूल में कक्षा छह की छात्रा थी जो अपनी मां के साथ बारा गई थी। वह कुछ सामान खरीदने के बाद टैक्सी से घर लौट रही थी। वह सेहुंडा पहुंची और टैक्सी से उतर गई और उसकी मां टैक्सी का किराया देने लगी। रीसू घर की ओर जाने के लिए रोड पार करने लगी तभी लोहगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक बालिका को कुचलते हुए आगे निकल गई। चालक मौका पाकर ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक को पुलिस थाने उठा ले आई।
मंगलवार की दोपहर कोरांव देवघाट मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दो बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज इलाज के लिए ले जाते समय विजय कुमार की मौत हो गई। संसारपुर गांव निवासी विजय कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र राम रूप बाइक से कोरांव की तरफ आ रहा था। कोरांव की तरफ से जा रहे एक बाइक पर सवार निरंजन आदिवासी उर्फ छोटू पुत्र राजपति उम्र 25 वर्ष एवं रमेश आदिवासी पुत्र भोलानाथ निवासी ग्राम खीरी थाना कौंधियारा की बाइक विजय कुमार की बाइक से टकरा गई। जिसमे वे घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पहुंचाया। जहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रास्ते में विजय कुमार की मौत हो गई।
अधेड़ की इलाज के दौरान मौतमांडा क्षेत्र के कटका गांव के रहने वाले रामबली बिंद खवास तारा चौराहे पर चाय नाश्ते की दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार को वह अपनी बहन के घर मांडा क्षेत्र के मानपुर गांव गए थे। गांव के पास ही दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन स्थित है। भोर में रामबली लघुशंका करने के लिए उठे और रेलवे लाइन के किनारे चले गए। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर में उनकी मौत हो गई।