झूंसी पुलिस द्वारा सात व सिविल लाइंस पुलिस ने एक शातिर को दबोचा कई मोबाइल बरामद राहगीरों से छिनैती करने वाले गैंग के सात गुर्गों को हंडिया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. इसी तरह एक शातिर सिविल लाइंस पुलिस के हत्थे भी चढ़ा. इस तरह कुल आठ शातिर गिरफ्तार किए गए. इनके पास से चोरी व छिनैती के कई मोबाइल बरामद किए गए हैं. प्रकाश में आए कई लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले कई दिनों से हंडिया इलाके में छिनैती की घटनाएं बढ़ गई थी। बाइक ही नहीं कार सवारों से भी घटनाएं हुई हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस छिनैती करने वालों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर शातिर बदमाश मंसूर अहमद उर्फ मोनू, शोएब उर्फ जानू, अदनान अहमद व मो। नुरैन उर्फ अब्दुल रहमान निवासीगण मलावां बुजुर्ग झूंसी, आकाश रजक कनौजिया, राजू भारतीया, अमित भारतीया निवासीगण कांदी थाना थरवई गिरफ्तार किए गए। तलाशी में एक दर्जन एंड्रायड मोबाइल, दो हजार 80 रुपये व एक बाइक बरामद हुई। इसी तरह सिविल लाइंस पुलिस द्वारा झारखण्ड के साहिबगंज स्थित राजमहल थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी रूपेश यादव गिरफ्तार किया गया। इसके पास से दो मोबाइल व 200 रुपये बरामद किए गए। झूंसी में गिरफ्तार शातिरों द्वारा सिर्फ बाइक ही नहीं कार सवारों को भी रोककर छिनैती की जाती थी।

Posted By: Inextlive