- लूट के जेवरात तमंचा व घटनाओं में प्रयुक्त दो बाइक बरामद - पुलिस ने गंगापार एरिया में हुई छह घटनाओं का किया खुलासाबाइक से राह चलती महिलाओं से लूट छिनैती करने वाले तीन आरोपितों को गंगापार की एसओजी टीम प्रभारी मनोज सिंह की टीम एवं झूंसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से लूट की घटनाओं के जेवरात बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार त्रिवेणी मंगता निवासी मतवाली बाग बजहा झूंसी मूसे मंगता निवासी चमनगंज झूंसी एवं चन्दन केशरवानी निवासी बीकापुर हनुमानगंज हैं. आरोपितों के पास से तीन सोने की चेन कान की बाली समेत लाखों के गहने तमंचा और घटनाओं में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने गंगापार एरिया में हुई छह घटनाओं का खुलासा किया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया कि वह बाइक से सड़कों पर घूमा करते हैं। सूनसान एरिया या फिर अकेले जा रही महिलाओं को रोक कर अपना शिकार बनाते हैं। बाइक से महिलाओं के गहने या पर्स छीनकर फरार हो जाते हैं। आरोपितों ने कई घटनाओं को खुलासा किया है। 22 नवम्बर को कटका में सोने की चेन छीनी थी। हवेलिया संगम बिहार से अपने बच्चों को स्कूल से लेने जाते समय सेना के जवान की पत्नी के कान से सोने की बाली छीनकर फरार हो गये थे। वहीं एडीए कालोनी नई झूंसी मेें एक महिला के गले से सोने की चेन उस समय छीनकर फरार हो गये थे जब वह अपने पड़ोसी से बात कर रही थी। यह सभी घटनाओं को कबूल किया है। इनको पकडऩे में गंगापार प्रभारी मनोज सिंह, इन्द्रप्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, सिद्धार्थ राय, विनोद दूबे व रविदेव और पीयूष पंकज की अहम भूमिका रही। एसओजी टीम एवं झूंसी पुलिस को सफलता मिली है। तीन लुटेरों को लूट के जेवरात के साथ त्रिवेणीपुरम मैदान झूंसी के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने कई घटनाओं का खुलासा किया है।अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive