आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। मरने वालों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक करेली के जलालपुर गांव में बुधवार देर शाम वज्रपात होने से गुड्डू (22) की भी मौत हो गई। कौंधियारा के कैथा गांव में बुधवार शाम अनमोल यादव (12) पुत्र देशराज यादव आम के बाग में गया था, वहां बिजली गिरने से उसकी जान चली गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। गुरुवार को धूमनगंज के सूबेदारगंज में महिला ग्राम इंटर कालेज के पास रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पंकज कुमार की बेटी 17 साल की बेटी अंशिका की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गई। वह छत पर किसी काम से गई थी तभी वज्रपात की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गई। एसआरएन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे सरकारी अमले ने रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है। बता देंं कि 30 जून को भी प्रयागराज में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। प्रशासन ने ऐसे में लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।