तीन डग्गामार वाहन सीज, हड़कंप
प्रयागराज (ब्यूरो)। मंगलवार को सिविल लाइन्स डिपो समीप अवैध रूप से बसों का संचालन हो रहा था। इसकी सूचना जैसे ही सीओ सिविल लाइन्स संतोष कुमार सिंह और स्थानीय चौकी इंचार्ज अरविंद कुशवाहा को मिली तो फौरन पहुंच गए। अचानक धमके और बसों के अंदर चढ़ गए। मौके से तीन बसों को पकड़ा। बसों को पकडऩे के बाद उसमें पुलिसकर्मी बैठाकर थाने ले गए। तीनों बसों सीज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान अवैध बसों को संचालित कराने वाले चोरी-छिपे व पेड़ की आड़ में खड़े परिवहन माफिया भाग खड़े हुये।
पब्लिक का भी रखा ख्याल
इस कार्रवाई के दौरान काफी लोग बसों में बैठे हुये थे। जिनको आराम पूर्वक सीओ संतोष कुमार सिंह ने उतार दूसरे वाहनों को बुलाकर रोडवेज बस स्टैंड तक छुड़वाया गया। अवैध बसों के संचालन की शिकायत सिविल लाइन्स डिपो एआरएम सीबी राम वर्मा ने भी शिकायत पत्र के माध्यम से एसएसपी अजय कुमार पांडेय, थाना प्रभारी सिविल लाइन्स और एआरटीओ प्रवर्तन को अवगत कराया था कि अजीत कुमार तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी, आकाश राय व शादाब तथा अन्य अवैध बसों का संचालन एवं अवैध बस अड्डा चलवा रहे है। जिसके बाद से पुलिस पूरी तरफ से एक्टिव चल रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।