इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल के बाद सोमवार रात घायलों के इलाज बाद कर्नलगंज थाने में कुल तीन तहरीर दी गई. इनमें एक तहरीर पर 11.15 बजे मुकदमा दर्ज किया गया. यूनिवर्सिटी सुरक्षा में जुटी पुलिस देर रात तक नामजद किए गए आरोपित सुरक्षा गार्डों का नाम बता पाने में असमर्थ रही.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के दौरान पूर्व छात्र नेता विवेकानन्द पाठक सहित कई छात्र घायल हुए थे। इलाज बाद बाद सभी की हालत खतरे के बाहर बताई गई। देर रात पूर्व छात्र नेता विवेकानन्द पाठक व दो अन्य घायलों की ओर से सुरक्षा गार्डों के खिलाफ पुलिस को कुल तीन तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा विवेकानन्द पाठक की तहरीर पर आरोपित गार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक दो अन्य तहरीर छानबीन के बाद केस दर्ज कर पूर्व छात्र नेता विवेकानन्द पाठक की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे में मर्ज किया जाएगा। रात साढ़े ग्यारह बजे तक कर्नलगंज पुलिस व अधिकारी नामजद किए गए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आरोपित सुरक्षा गार्डों का नाम नहीं बता सके। मध्य रात्रि तक यूनिवर्सिटी छावनी में तब्दील रहा। कर्नलगंज थाने की फोर्स के साथ तमाम अधिकारी शांति व सुरक्षा के मद्देनजर यूनिवर्सिटी में मौजूद रहे। उनके साथ पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहे।

यूनिवर्सिटी मामले में पूर्व छात्र नेता सहित कुल तीन छात्रों द्वारा अलग-अलग तहरीर दी गई है। पूर्व छात्र नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सारी फोर्स यूनिवर्सिटी में सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद है। राजेश कुमार यादव, एसीपी शिवकुटी

Posted By: Inextlive