छात्र नेता अच्युतानन्द मर्डर केस में जमानत पर बाहर आते ही करने लगे अपराधसलोनी में अधिवक्ता के घर दोस्त संग दोनों ने की थी बमबाजी और मांगी थी रंगदारीछात्र नेता अच्युतानंद शुक्ल मर्डर केस में जेल से बाहर आए दो आरोपित एक और साथी के साथ फिर सलाखों के पीछे पहुंच गए. इस बार इन पर बमबाजी और रंगदारी मांगने का आरोप है. तीन दिन पूर्व सलोरी में अधिवक्ता दुर्गेश शुक्ला की तहरीर पर कर्नलगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तो तीनों का नाम प्रकाश में आया. बमबाजी और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक तीनों ब्लैक स्कार्पियों में सवार होकर कर कहीं जा रहे थे. चेकिंग के दौरान शक होने पर पुलिस द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई शातिरों का गुनाह सामने आया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जेल भेजे गए अभियुक्तों में मऊ जिले के सौर निवासी भगवान मिश्र का बेटा हरिकेश मिश्र व सौरभ उर्फ प्रिंस पुत्र उदयचंद बहादुर सिंह निवासी पचखरा बाना घूरपुर शामिल हैं। इन दोनों का एक दोस्त आदित्य सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह निवासी टिकरी थाना वजीरगंज जिला गोंडा भी पकड़ा गया है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि हरिकेश मिश्र व और प्रिंस छात्र नेता अच्युतानन्द शुक्ल उर्पु सुमित मर्डर केस के आरोपित हैं। इन दोनों आरोपितों को अच्युतानन्द मर्डर केस में जेल भेजा गया था। काफी प्रयास के बाद जमानत पर दोनों जेल से बाहर आ गए। मानत पर बाहर आने के बाद दोनों फिर आपराधिक घटनाओं में लिप्त हो गए। बताया गया कि दोनों अपने दोस्त आदित्य सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह निवासी टिकरी थाना वजीरगंज जिला गोण्डा के साथ मिलकर सलोरी में बमबाजी की घटना को अंजाम दिए। पुलिस की मानें तो इन तीनों के द्वारा अधिवक्ता दुर्गेश शुक्ला निवासी सलोरी के घर तीन दिन पूर्व बमबाजी किए और उनसे लाखों रुपये फिरौती की मांग किए। इस मामले की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके प्रकरण की जांच शुरू की गई। तफ्तीश के दौरान इस घटना में तीनों का नाम प्रकाश में आया। तलाश की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने काली स्कार्पियो में तीनों गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने कहा कि इन तीनों को जेल दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में दो छात्र नेता अच्युतानन्द मर्डर केस में जेल से जमानत पर बाहर आए थे। बमबाजी और धमकी एवं रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive