सिविल लाइंस थाने में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिसजिला अधिवक्ता संघ के 2022-2023 चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकट अमित कुमार को चुनाव नहीं लडऩे की धमकी मिल रही है. फोन के जरिए चुनाव में बैठ जाने का उनपर दबाव बनाया जा रहा है. इस मामले की तहरीर उन्होंने सिविल लाइंस थाने में दी है. मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल लाइंस ताशकंद मार्ग लोटस अपार्टमेंट निवासी अमित कुमार निगम पेशे से अधिवक्ता हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि वह पिछले 22 वर्षों से जनपद न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। कहा कि 2018 में वह जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद चुने गए थे। मौजूदा समय में जिला अधिवक्ता संघ के होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। कहा कि गुरुवार सुबह आठ बजे एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति के द्वारा उन पर चुनाव में बैठने का दबाव बनाया गया। उन्होंने कहा कि दबाव बनाने वाला शख्स खुद को योगी का प्रतिनिधि बता रहा था। उन्होंने खुद के साथ किसी भी दिन अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है।

अधिवक्ता द्वारा जो तहरीर दी गई उसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने फोन पर चुनाव में बैठने का दबाव बनाने की बात कही है। मोबाइल नंबर को जांच के लिए सर्विलांस टीम के पास भेजा गया है।वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive