- जलकल विभाग जागा, 12 घंटे में पन्नालाल रोड पर क्षतिग्रस्त पाइप दुरुस्त

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से पब्लिश की थी न्यूज, क्षेत्रीय पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने कहा शुक्रिया

पन्नालाल रोड पर गुरुवार शाम से क्षतिग्रस्त मुख्य पेयजल पाइप लाइन 12 घंटे बाद दुरुस्त किया जा सका। बाइस घंटे बाद प्रभावित 20 हजार लोगों को शाम पांच बजे पानी मिल सका। क्षेत्रीय पार्षद ने जलकल विभाग के अधिकारियों को इसके लिये धन्यवाद दिया और कहा कि चुनाव ड्यूटी में होने के बाद भी प्राथमिकता देते हुये पाइप लाइन ठीक करायी गयी। जिसके बाद से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी पाइप

पन्नालाल रोड पर इन दिनों स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है। बिजली विभाग की ओर से लाइन बिछाने का कार्य ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। इंडियन प्रेस चौराहे के पास मुख्य पेयजल पाइप लाइन टूट गयी। जिसके बाद पानी सड़क पर बहने लगा। इंडियन प्रेस चौराहे सहित पूरे सड़क पर पानी भर गया। पाइप लाइन टूटने से बाबजी का बाग इलाका, दरभंगा कौसिंल क्षेत्र के करीब छह सौ घरों में पानी सप्लाई बाधित हो गयी। इससे करीब 600 परिवारों के बीस हजार लोग प्रभावित हो गये।

क्षेत्रीय पार्षद सहित जनता ने कहा शुक्रिया

पन्ना लाल रोड पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, सैकड़ों घर प्रभावित शीर्षक से दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर पब्लिश होने के बाद शुक्रवार सुबह छह बजे ही कर्मचारियों ने मरम्मत शुरू की। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद घरों में पानी की सप्लाई शुरू हो सकी। पानी की सप्लाई शुरू होने के बाद क्षेत्रीय पार्षद आनंद घिल्डियाल ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से जनता की समस्या को प्रमुखता से उठाने पर शुक्रिया कहा।

Posted By: Inextlive