लाइन में आई खराबी को खोजने में लग गया समय खुसरोबाग उपकेंद्र से खुल्दाबाद हिम्मतगंज और लूकरगंज इलाके में होने वाली बिजली आपूर्ति दोपहर करीब दो बजे तकनीकी खराबी से अचानक बंद हो गई. हल्की बूंदाबांदी ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी. अधिकारियों ने कर्मचारियों को लगाया तो दो घंटे से अधिक समय गड़बड़ी खोजने में बीत गया और फिर शाम चार बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई. इस एरिया की गुल हुई बिजली शाम तक बहाल हुई तो शाम छह बजे रामबाग क्षेत्र की बिजली गुल हो गई. लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया. जिस पर बताया गया कि लाइन में तकनीकी खराबी आने से समस्या उत्पन्न हुई है.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 21 Aug 2022 12:54 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। हल्की बारिश और उमस के बीच गुल हुई बिजली के चलते हजारों घरों के लोग परेशान रहे। शाम के समय बिजली कटने की वजह से पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा। गड़बड़ी को खोजने में काफी समय लग गया, जिस कारण आपूर्ति प्रभावित रही। उधर, तेलियरगंज, गोविंदपुर इलाके में देर शाम को बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। शिवकुटी इलाके में लो वोल्टेज की समस्या से भी लोग जूझे। कीडगंज, 60 फीट रोड, कसारी-मसारी, चकिया, बलुआघाट, हटिया, गौस नगर, अबूबकरपुर इलाके में केबल में गड़बड़ी आने से आपूर्ति प्रभावित रही।
Posted By: Inextlive