स्टेशन पर जीआरपी द्वारा चलाए गए अभियान में पकड़े गए शातिर गैंग के दो गुर्गेआठ मोबाइल व ज्वैPostsलरी समेत साढ़े चार लाख के सामान बरामद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से दोस्ती बनाकर उन्हें लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए यह शातिर जहरखुरान धोखे से खाद्य सामग्रियों में लोगों को नशीला पदार्थ खिला देते थे. यात्रियों के बेहोश होने पर उनका सारा सामान समेट कर भाग जाते थे. पकड़े गए इन दोनों शातिरों के पास से लाखों के सामान और मोबाइल बरामद किए गए हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)।क्षेत्राधिकारी रेलवे अंजना वर्मा के निर्देश पर सोमवार को प्रयागराज स्टेशन पर जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की गहन छानबीन की गई। जीआरपी के जवानों को चकिंग करते देख दो युवक उठकर दूसरी तरफ जाने लगे। शक होने पर जवानों ने दोनों को रोक लिया। पूछताछ में शातिर जीआरपी को भ्रमित करने वाले जवाब देना शुरू कर दिए। इस पर उनके ऊपर जवानों का शक यकीन में बदल गया। कड़ाई से की गई पूछताछ में जो सच सामने आया उसे सुनकर खुद जीआरपी के जवान हैरान रह गए। एक ने अपना नाम शानू उर्फ शान मोहम्मद तो दूसरे ने जगदीश भारतीया उर्फ साहिल बताया। दोनों गंगापार सोरांव के रहने वाले हैं। शातिरों ने जीआरपी को बताया कि वह यात्रियों को बेहोश करके उनका सामान लूट लेते हैं। बेहोश करने के लिए पहले यात्रियों से दोस्ती करते हैं। विश्वास में लेने के बाद वे उन्हें किसी भी खाने पीने की चीज में मिलाकर नशीला पाउडर खिला देते हैं। थोड़ी देर में जब यात्री बेहोश हो जाता है तो वह उसका सारा सामान लेकर भाग जाते हैं। इनके पास से 8600 रुपये नकद, सात एंड्रायड फोन व सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। बरामद कुल सामान की अनुमानित कीमत चार लाख 55 हजार रुपये बताई गई है।

Posted By: Inextlive