दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के अभियान के तहत लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की खराब सड़कों की भेजी फोटो कहा- क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलना हुआ दुश्वार बारिश से पहले सड़कों की हुई थी मरम्मत बारिश में शहर की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जगह-जगह गिट्टियां उखडऩे से लोगों का चलना दुश्वार हो गया है. जबकि शहर की अधिकांश सड़कों को बारिश के पहले पैचवर्क किया गया था. लेकिन इस पैचवर्क से पब्लिक को तो फायदा मिला नही. आज भी इन खस्ताहाल सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के 'बदहाल सड़केÓ अभियान से जुड़कर सिटी में रहने वाले तमाम लोगों ने फोटो अपने-अपने क्षेत्र की शेयर की. कुछ लोगों ने फोटो भेजकर कहा कि छह महीने पहले तक सड़क चमक रही थी. अब सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्डे दिख रहे हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। धूमनगंज क्षेत्र के विष्णापुरी लेन नंबर एक से लेकर छह लेन तक की सड़कों के बीच-बीच में बड़े गढ्डे हो गए। जिससे लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है। इस मोहल्ले में रहने अभिषेक सिंह बताते है कि हल्की सी बारिश होते ही और बुरा हाल हो जाता है। लोगों को संभल व बचकर चलना पड़ता है। वहीं शांतनु तिवारी ने जार्जटाउन सीएमपी डिग्री कॉलेज की पीछे की रोड की फोटो शेयर कर बताया कि कुछ ही घंटों की बारिश में सड़क स्विमिंग पूल में तब्दील हो जाती है। इन रास्तों पर सड़क कम गढ्डे ज्यादा है। जबकि कुछ महीने पहले यह सड़क चमकती रहती थी। वहीं रामबाग, तेलियरगंज, प्रीतम नगर कॉलोनी, राजापुर, बेली व अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने फोटो भेजकर टूटी-फूटी सड़कों का दर्द बयां किया।

Posted By: Inextlive