ढाई लाख का इनामी होने के बाद अतीक के बड़े बेटे उमर ने वकील का चोला पहनकर किया था सरेंडर


प्रयागराज (ब्यूरो)। चोला बदलकर पुलिस की आखों में धूल झोंकने का दांव अतीक का परिवार भी पहले खेल चुका था। उसे क्या पता था कि इस आइडिया को उनकी हत्या करने वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शनिवार की आधी रात के बाद वायरल हो रहे मैसेजेज में इस तरह की बातें भी होती रहीं।
अतीक अहमद के दो बेटे उमर और अली वर्तमान समय में क्रमश: लखनऊ और नैनी की जेल में बंद हैं। चौथे और पांचवें नंबर के बेटे एहजम और आबान वर्तमान समय में खुल्दाबाद बाल संरक्षण गृह में हैं। तीसरे नंबर के बेटे असद को पुलिस मुठभेड़ में मार गिरा चुकी है। अतीक के बड़े बेटे उमर का नाम देवरिया जेल कांड में पहली बार सामने आया था। इसकी जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में उमर करीब दो साल तक वांटेड रहा। उस पर इनाम की राशि बढ़कर ढाई लाख रुपये तक पहुंच गयी थी। बाद में उसने वकील का चोला पहनकर लखनऊ में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली के साथ भी कुछ ऐसी ही कहानी थी। गुंडा टैक्स मांगने और धमकी देने के मामले में उस पर भी इनाम की राशि बढ़कर पचास हजार तक पहुंच चुकी थी। करीब छह महीने तक वह भी पुलिस की आखों में धूल झोंकता रहा। बाद में उसने भी भेष बदलकर सरेंडर कर दिया था। शनिवार की रात मारे गये अशरफ को भी पुलिस ने एक लाख का इनामी होने के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया था। लेकिन, उसे जो ट्रीटमेंट दिया गया था उसने पुलिस को सवालों में खड़ा कर दिया था।

Posted By: Inextlive