एक गलत उत्तर पर काट लिये जाएंगे छात्र के एक तिहाई अंक19 प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

प्रयागराज (ब्यूरो)।प्रो। राजेंद्र ङ्क्षसह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो जाएगी। यूनिवर्सिटी ने इंट्रेंस परीक्षा की अभी तिथि घोषित नहीं की है लेकिन तैयार संभावना जताई जा रही है कि इसे जुलाई के प्रथम सप्ताह में सप्ताह आयोजित किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। जिस स्तर पर तैयारियां चल रही हैं उसके अनुसार जुलाई में ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू भी की जा सकती है।

स्टेट यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा को लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिया है। पहली बार हो रही प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत प्रश्न पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। रावि ने स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। यूनिवर्सिटी ने 19 प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई से बढ़ाकर 15 जून कर दी गई थी। गुरुवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा होनी है। इसके बाद राज्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर देगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि परीक्षा की तैयारी में समय लगेगा। ऐसे में जुलाई प्रथम सप्ताह में परीक्षा की तिथि घोषित की जा सकती है। ग्रुप ए में शामिल एलएलबी, एमएड, एमपीएड, एमलिब की प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर दो घंटे का होगा। ग्रुप सी में शामिल बीबीए, बीएएलएलबी, बीपीएड, बीलिब में भी 100 प्रश्न होंगे। ग्रुप बी के एमसीए, एमएसस एजी, हार्टीकल्चर, एग्रोनामी, मृदा विज्ञान, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीङ्क्षडग, कृषि अर्थशास्त्र और कृषि प्रसार विषय के लिए 100 प्रश्न आएंगे। इसमें दस प्रश्न अंग्रेजी भाषा, 30-30 प्रश्न भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित-जंतु विज्ञान से पूछे जाएंगे।

21410 सीटों पर प्रवेश होंगे
स्टेट यूनिवर्सिटी के 10 प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में 21410 सीटों पर प्रवेश होना है।
इसमें सर्वाधिक 10740 सीटें एलएलबी की हैं।
बीबीए-आइपीएम की 1760, बीएएलएलबी में 1800, बीसीए में 2340 सीटों पर प्रवेश होंगे
बीएससी एजी आनर्स में 3360 सीटें हैं
अन्य कोर्स में 20 से 50 सीटें उपलब्ध हैं।

Posted By: Inextlive