तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बड़ा ताजिया मोहर्रम कमेटी की मीटिंग में हुआ फैसला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए इस बार बड़ा ताजिया नहीं उठेगा। इसको लेकर सोमवार को बड़ा ताजिया मोहर्रम कमेटी की एक बैठक सदर रेहान खान की सदारत में उनके आवास पर हुई। जिसमें मोहर्रम पर बड़े ताजिया के जुलूस को लेकर चर्चा हुई। करबला के शहीदों की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। पिछले वर्षो की भांति ही इस बार भी कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बड़ा ताजिया मोहर्रम कमेटी ने अपना कोई भी जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया है। क्योकि जुलूस निकालने पर हजारों की संख्या लोग ताजिया कंधों पर लेकर करबला के लिए निकलते है। ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो सकता और कोरोना संक्रमण की आशंका ज्यादा संभावना है।

घरों पर ही नियाज फातिया करने की अपील

बड़ा ताजिया मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष रेहान खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस वर्ष बड़े ताजिये इमामबाड़े ना आकर अपने-अपने घरों पर ही नियाज फातिया कराएं। क्योकि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष भी इमामबाड़ों पर ताजिया या मेंहदी नहीं रखा जाएगा। बड़े ताजिये मैदान में दुकान लगाने जो लोग आते थे। उनसे भी कमेटी ने अपील करते हुए इस बार दुकान न लगाने के लिए कहा है। बैठक में सचिव इमरान खान, जावेद खान, फरहत खान, मन्ना भाई, वजीर खान, मो। अजीम उर्फ चांद, वसीम खान, आमिर, अफजल, सुहैल, अरशी, राहिल, शाहरूख, शाहिद समेत अन्य लोग शामिल हुए। उधर वारसी समिति उत्तर प्रदेश की ओर से भी मोहर्रम को देखते हएु कमेटी कार्यालय सेंवई मंडी में अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद आरिफ वारसी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। मीटिंग में लोगों ने कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन पालन करने की अपील की गई।

Posted By: Inextlive