डिजिटल का युग है हाई कोर्ट की वेबसाइट तो दुरुस्त करा दें
प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज अधिवक्ता संघ ने महानिबंधक से हाईकोर्ट वेबसाइट दुरुस्त कराने की मांग की है और कहा है कि आये दिन वेबसाइट बंद होने और मंद गति से चलने के कारण वकीलों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जब वेबसाइट चालू होती है तो केस स्टेटस रिपोर्ट में रिकार्ड नाट फाउंड दिखा रहा होता है जबकि उसी समय केस लिस्ट पर लगा होता है। स्टेटस रिपोर्ट से जानकारी नहीं मिलती। एडवोकेट रोल से केस की जानकारी मिल पाती है। नहीं मिलती स्टेटस रिपोर्ट
पुराने केसों जिसमे एडवोकेट रोल नहीं जुड़ा है उसकी जानकारी स्टेटस रिपोर्ट से मिलती थी, इसके सही काम न करने के कारण तमाम केस अदम पैरवी में खारिज हो रहे हैं। जिसकी जानकारी कभी नहीं मिल पाती। हाईकोर्ट परिसर में वेबसाइट डाउन होने के कारण आदेश या स्टेटस सर्च नहीं हो पाता। कोर्ट व्यू न चलने के कारण डिस्प्ले बोर्ड मोबाइल पर उपलब्ध नहीं होने से केस सुनवाई की जानकारी के लिए हाईकोर्ट डिस्प्ले बोर्ड या कोर्ट तक पहुंचना पड़ता है.जो सिस्टम पर सवाल खड़े करता है। हाईकोर्ट में याचिका आनलाइन दाखिल होती है। कुछ लोग आनलाइन बहस भी करते हैं। साइट ठीक से न चलने के कारण योजना सफल नहीं हो पा रही है। संघ की बैठक की अध्यक्षता एनके चटर्जी व संचालन महासचिव राजेश त्रिपाठी ने किया। मृत्युंजय तिवारी, अशोक सिंह, बीके सिंह रघुवंशी, बीडी निषाद, रमेश चंद्र शुक्ल, कुंवर बाल मुकुंद सिंह, ईशान शिश आदि ने अपनी बात रखी।