बाइक चोर गैंग के 11 गुर्गो को एसओजी गंगापार व बहरिया की पुलिस ने दबोचा

बाइक काटने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार, सात में मिली दो कटी हुई बाइक

PRAYAGRAJ: शहर से गांव तक एक्टिव बाइक चोरों का एक गैंग एसओजी गंगापार व बहरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए गैंग के गुर्गो में सरगना सहित कुल 11 लोग शामिल हैं। अंतिम शख्स वह कबाड़ी है जो चोरी की बाइक को काटने का काम करता था। शातिर गैंग चुराई गई बाइक को साबुत नहीं बेचता था। नई बाइक के पार्ट को खोल कर यह सेल करते थे। पुरानी बाइक को काटकर कबाड़ी बेचा करता था। पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज से भी इनके जरिए कई बाइक चुराई गई हैं।

पकड़े गए गैंग के गुर्गे व सरगना

एसओजी टीम को पंद्रह अगस्त की दोपहर गैंग की बाबत सटीक सूचना मिली थी। टीम के साथ प्रभारी मनोज सिंह बहरिया थाने पहुंचे। थाना पुलिस के साथ वह बताए गए स्थान बघोला बाजार में दबिश दिए। पुलिस ने बताया कि यहां से कुल तीन शातिर चोरी सरगना सचिन निवासी घूरीपुर, खजुरहा निवासी विजय सरोज उर्फ गुड्डू व संजय यादव निवासी सरायखान देव थाना मऊआइमा गिरफ्तार किए गए। इनके पास से चोरी की कुल तीन बाइक बरामद हुई। पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि गैंग के कई सदस्य कबाड़ी शंकर लाल सरोज निवासी ठेकहा सराय रैजोत थाना मऊआइमा की दुकान पर हैं। वहां कुछ बाइक के पार्ट खोलने व पुरानी बाइक को वह कटवाने के लिए गए हैं। इस पर पुलिस शंकर लाल सरोज की दुकान पर जा पहुंची। यहां से नवीन उर्फ बब्लू निवासी करकटेपुर थाना बहरिया, मदन प्रजापति निवासी सरायहरिनरायण थाना मान्धाता प्रतापगढ़, रमाकांत सरोज निवासी सरायमेहदीराय थाना मान्धाता प्रतापगढ़, रवि कुमार निवासी मकईपुर थाना मान्धाता, कृष्ण कुमार पटेल निवासी सेमरा बीरभानपुर थाना मऊआईमा, शिव कुमार यादव उर्फ जलील निवासी हरखपुर थाना मऊआइमा व देवमुनी यादव निवासी करकटेपुर थाना बहरिया और मऊआइमा के ठेकहा सरायरैजोत निवासी कबाड़ी शंकर लाल सहित कुल 11 लोग शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक गैंग शहर के आलोपीबाग, दारागंज, बैरहना और सोरांव, फाफामऊ, फूलपुर, प्रतापगढ़ के रानीगंज बाजार में घटना को अंजाम दिया करता था।

टीम द्वारा की गई पूछताछ व तलाशी एवं छापेमारी में इनके कब्जे से चोरी की कुल सात बाइक मिली। वह दो बाइक भी मिली जिसमें शंकर लाल काट डाला था। चौदह मोबाइल भी गैंग से पुलिस ने बरामद किया है।

रामसागर, सीओ फूलपुर

Posted By: Inextlive