- हालमार्क ज्वैलरी के साथ खरीदारों के स्वागत को तैयार है मार्केट

प्रयागराज ब्यूरो । इस बार पहली दफा होगा कि अक्षय तृतीया पर लोग एचयूआईडी हालमार्क वाला सोना खरीदेंगे। इससे पब्लिक को अधिक फायदा होगा। उसे दिए गए मूल्य के बराबर की कीमत का सोना मिलेगा। बता दें कि अक्षय तृतीया का दिन स्वंयसिद्ध मुहूर्त माना जाता है। इस दिन सोने की खरीदी को शुभ माना जाता है और ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होता है। इस बार यह पर्व 22 और 23 अप्रैल के दो दिन मनाया जाएगा। जिसको लेकर मार्केट और जनता में गजब उत्साह देखने को मिल रहा है।
इन बातों का रखें ध्यान
अक्षय तृतीया पर 18 या 22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के दौरान इन बातों का ध्यान रखना होगा। ज्वैलरी में कैरेट और यूनिक आईडी नंबर की मुहर लगी रहेगी। हालांकि इस ज्वैलरी को खरीदने के दैारान लोगों को तीन प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा। क्योंकि सरकार के सख्त नियमों के चलते अब कच्चे बिल पर ज्वैलरी बेचना मुश्किल हो गया है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सर्राफा व्यापारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राहकों के लिए तैयार है बाजार
इस बार दो दिन तक अक्षय तृतीया होने की वजह से बाजार पूरी तरह तैयार है। मार्केट में लाइट वेट ज्वैलरी की जबरदस्त मांग है। इनका दाम कम और ज्वैलरी देखने में भारी भरकम होती है। इसमें इटैलियन, व्हाइट रोडियम, रोज गोल्ड ज्वैलरी शामिल है। वहीं पोल्की कुंदन, टर्किश, इटेलियन, एंटी ज्वैलरी और डायमंड ज्वैलरी की वैरायटी उपलब्ध है। व्यापारियों की माने तो अक्षय तृतीया से एक दिन पहले शुक्रवार को सोने का दाम काफी नीचे आ गया है। इनमें 22 कैरेट का दाम 57700 और 18 कैरेट का रेट 48250 निर्धारित हो गया है। इससे मार्केट ने राहत की सांस ली है।
क्यों खास है अक्षय तृतीया
ये पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन को बहुत खास माना गया है। अक्षय तृतीया पर त्रैतायुग का आरंभ हुआ था, अक्षय तृतीया पर विष्णु अवतार भगवान परशुराम जी और दशमहाविद्या में नवम देवी भगवती राजराजेश्वरी मातंगी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन खरीदी गई वस्तु की लंबे समय समृद्धि प्रदान करती है, घर-परिवार के लिए में खुशहाली बनी रहती है। अक्षय तृतीया का शुभ मुहूूर्त 22 अप्रैल सुबह 7.49 से 23 अप्रैल को सुबह 7.47 बजे तक रहेगा। 22 अप्रैल को लक्ष्मी-नारायण की पूजा और मूल्यवान चीजों की खरीदारी शुभ रहेगी। अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को भी समर्पित होता है।
दो दिन अक्षय तृतीया का मुहूर्त होनेे से बिक्री की उम्मीद है। मार्केट हालांकि डाउन चल रही है लेकिन इस बार हालमार्क और यूनिक आईडी वाला सोना मिलेगा। जिससे पब्लिक को अधिक फायदा प्राप्त होगा।
पीयूष रंजन अग्रवाल, कृष्णा ज्वैलर्स

मार्केट में सोने का रेट हाई है। इसकी कुछ असर पड़ सकता है। हालांकि लाइट वेट ज्वैलरी, इटेलियन, टर्किश और व्हाइट रोडियम ज्वैलरी की अच्छी रेंज मौजूद है।
अभिषेक, शगुन ज्वैलर्स

अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी लोग प्लान करके लेते हैं इसलिए चिंता की बात नही है। हमलोगों ने तैयारी कर रखी है। पोल्की कुंदन, टर्किश और एंटीक ज्वैलरी की डिमांड पर रेंज उपलब्ध कराई जाएगी।
अभिनव, राजवंश ज्वैलर्स

महिलाओं की पसंद की ज्वैलरी हमारे यहां उपलब्ध है। खासकर लाइटवेट ज्वैलरी जो कम दाम और देखने में भड़कीली दिखेगी। इसकी अधिक डिमांड है और इसकी कई वैरायटी हमारे पास है।
ओम प्रकाश जायसवाल, सुहागन ज्वैलर्स

Posted By: Inextlive