चौबीस घंटे में पुलिस की तीसरी मुठभेड़
सोरांव के सरायदीना मार्ग पर मुठभेड़ बाद एसओजी गंगापार ने बदमाश को दबोचा
इसके पूर्व रविवार औद्योगिक थाना क्षेत्र व सोमवार भोर नैनी में हुई थी मुठभेड़ PRAYAGRAJ: जिले में चौबीस घंटे के बीच सोमवार रात ग्यारह बजे सोरांव क्षेत्र में तीसरी बार बदमाशों से पुलिस का सामना हुआ। सरायदीना मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एक वांछित शातिर अपराधी घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद उसने अपना नाम जसीमुद्दीन उर्फ मुन्ना कालिया बताया। मुठभेड़ की खबर सुनते ही एसपी गंगापार मौके पर जा पहुंचे। चूंकि पांव में गोली लगने से वह घायल था। लिहाजा बगैर देर किए पुलिस उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंची। पकड़े गए शातिर के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। हर आठ घंटे पर एक मुठभेड़गंगापार एसओजी टीम प्रभारी मनोज सिंह टीम के मो। याकूब सहित अन्य के साथ गश्त पर थे। रात करीब साड़े दस बजे उन्हें खबर मिली कि एक बदमाश सरायदीना रोड की तरफ बाइक से निकला है। यह सुनते उनकी टीम बताई गई सड़क पर नजर गड़ा कर चल पड़ी। तब तक सोरांव एसओ भी सूचना पर टीम के साथ सड़क पर दूसरी तरफ से घेराबंदी के लिए आ पहुंचे। सामने से सोरांव पुलिस को देख वह भागने की नीयत से बाइक पीछे घुमा लिया। बताया गया कि बाइक की लाइट पड़ी तो एसओजी की गाड़ी उसे दिखाई दी। दोनों तरफ से घिरा देख वह एसओजी टीम पर फायरिंग झोक दिया। बचते-बचाते एसओजी टीम द्वारा भी फायरिंग की गई। टीम द्वारा चलाई गई गोली उसके पांव में लगते ही वह गिर पड़ा। उसके गिरते ही टीम के सिपाही मो। याकूब दौड़कर उसे दबोच लिया। उसके पांव से गोली लगने के कारण काफी ब्लड गिर रहा था। यह देख पांव में गमछा बांधा गया। मुठभेड़ की खबर सुनते ही एसपी गंगापार भी मौके पर जा पहुंचे। पकड़े गए घायल शातिर को हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज बाद पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक वह अपना नाम जसीमुद्दीन उर्फ मुन्ना कालिया पुत्र वसीमुद्दीन निवासी मोहम्मदपुर नौगांवा सोरांव बताया। इसके खिलाफ कुल नौ आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसमें लूट व गोवध निवारण अधिनियम के केस ज्यादा बताए गए। ज्यादातर मुकदमें सोरांव थाने में हैं। एक होलागढ़ में दर्ज है। इसके पूर्व रविवार की रात करीब 11 बजे औद्योगिक थाना क्षेत्र और भोर के वक्त नैनी के अरैल में भी मुठभेड़ हुई थी। इसी तरह हर आठ घंटे पर एक मुठभेड़ हुई।
पकड़ा गया बदमाश लूट और गोवध निवारण अधिनियम का वांछित था। सोरांव क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद वह गिरफ्तार किया गया। किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से वह जा रहा था। पांव में गोली लगने से वह घायल है। इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।
धवल जायसवाल, एसपी गंगापार