शहर में बिजली कटते ही बाहर आकर टारगेट की तलाश में भटकने लगते हैं. सिटी के प्रतिष्ठित डॉक्टर उमेश सिंह के बेटे की शादी में कुछ ऐसा ही हुआ. केपी कम्युनिटी सेंटर गेस्ट हाउस में जैसे ही बिजली कटी बैग उनका बैग चोर पार कर दिए. बैग में 35 हजार रुपये नकद तीन सोने की अंगूठी मोबाइल फोन था. मालूम चलने पर सीसीटीवी के कैमरे को चेक किया गया. मगर लाइट के अभाव में कैमरे भी बंद हो गए थे. जार्जटाउन थाने में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डॉ। उमेश शहर के एक नामी हॉस्पिटल में निदेशक हैं। बताते हैं कि उनके बेटे ऋषभ की शादी 19 अप्रैल को थी। विवाह के लिए केपी कम्युनिटी सेंटर गेस्ट हाउस बुक किया था। रात करीब 12 बजे जयमाल कार्यक्रम के वक्त बिजली कट गई। इस बीच का वह बैग गायब हो गया जिसमें रुपये और ज्वैलरी थी। लाइट आई तो बात मालूम चली और तलाश शुरू हो गई। गेस्ट हाउस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। मगर, लाइट कट जाने के कारण वह कैमरे भी बंद हो गए थे। पुलिस को दी गई तहरीर में डॉक्टर ने कम्यूनिटी के दो कर्मचारियों पर शक जाहिर किया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

मामला काफी पुराना है। प्राप्त तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जिन कर्मचारियों पर शक जाहिर किया गया है उनसे भी पूछताछ की गई है।बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर जार्जटाउन

Posted By: Inextlive